भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच तुर्किए एक ऐसा देश रहा जिसने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया। इसी के बाद से तुर्किए का जमकर विरोध भी हो रहा है। अब दिल्ली में स्थित प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने तुर्किए की इनोनू यूनिवर्सिटी (Inonu University) के साथ अपना समझौता निलंबित कर दिया है। JNU ने कहा है कि इस मौके पर वह देश के साथ खड़ा है।
JNU ने अपने आधिकारिक ट्वीट में लिखा है, 'राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए JNU और तुर्किए की Inonu यूनिवर्सिटी के बीच हुए MoU को अगले नोटिस तक के लिए सस्पेंड किया जा रहा है। JNU देश के साथ खड़ा है।' JNU ने अपने इस ट्वीट में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय और देश के शिक्षा मंत्रालय को भी टैग किया है।
यह भी पढ़ें- तुर्की, अजरबैजान को लगेगा 4000 करोड़ का झटका, गोयनका ने बताया प्लान
आज ही भारत में चीन के कुछ मीडिया संस्थानों के X हैंडल के साथ-साथ तुर्किए के ब्रॉडकास्टर TRT वर्ल्ड का भी X हैंडल ब्लॉक कर दिया गया था। हालांकि, बाद में सभी हैंडल बहाल कर दिए गए।
जमकर हो रहा है तुर्किए का विरोध
पाकिस्तान का समर्थन करने की वजह से तुर्किए भारत के लोगों के निशाने पर आ गया है। ट्रैवल कंपनी मेक माय ट्रिप ने भी तुर्किए और अजरबैजान की यात्रा का बहिष्कार करने को कहा है। इस बारे में मेकमायट्रिप के प्रवक्ता ने कहा है, 'पिछले एक हफ्ते में भारतीय यात्रियों ने मजबूत भावनाएं व्यक्त की हैं। अजरबैजान और तुर्किए के लिए बुकिंग में 60 प्रतिशत की कमी आई है जबकि कैंसलेशन में 250 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अपने देश के साथ एकजुटता और अपने सशस्त्र बलों के प्रति गहरे सम्मान के कारण, हम इस भावना का दृढ़ता से समर्थन करते हैं और सभी को अजरबैजान और तुर्किए की अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह देते हैं।'
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है।