logo

ट्रेंडिंग:

'माफी नहीं मांगूंगा', कन्नड़ भाषा पर बयान देकर घिरे कमल हासन

अभिनेता और नेता कमल हासन अपने एक बयान की वजह से विवादों में घिर गए हैं। हासन के ऊपर कन्नड भाषा का अनादर करने का आरोप लग रहा है।

Kamal Haasan remarks

कमल हासन। Photo Credit (@ikamalhaasan)

अभिनेता से नेता बने कमल हासन के कन्नड भाषा को लेकर दिए गए बयान पर विवाद गहरा गया है। विवाद बढ़ने पर दिग्गज अभिनेता ने कहा है कि अगर वह गलत नहीं हैं तो माफी नहीं मांगेंगे। दरअसल, चेन्नई में अपनी नई फिल्म ठग लाइफ के प्रचार के दौरान कमल हासन ने कहा था कि 'कन्नड़ भाषा तमिल से पैदा हुई है'। हासन के इसी बयान के बाद उन्हें कन्नड समुदाय के लोगों की तरफ से धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। 

 

मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष और अभिनेता ने शुक्रवार को कन्नड़ समर्थक समूहों की धमकियों का जवाब दिया। कन्नड़ समर्थक ने कमल हासन की फिल्म का बहिष्कार करने की धमकी के साथ में कन्नड़ भाषा पर दिए उनके बयान के लिए माफी की मांग की थी।

 

यह भी पढ़ें: 'ये तो वॉर्म अप था, PAK ने फिर कुछ किया तो...', राजनाथ की खुली चेतावनी

 

डीएमके ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

 

दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब कमल हासन को हाल ही में डीएमके ने राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया। इससे पहले कमल हासन ने कहा कि उन्होंने यह बयान प्यार से की थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि 'प्यार कभी माफी नहीं मांगेगा।'

 

तिरुवनंतपुरम में मीडिया से बात करते हुए, कमल हासन ने कहा कि उनके बयान पर विवाद पैदा करने वाले लोग 'मुद्दे को उलझा रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'मैंने जो कहा, वह प्यार से कहा और बहुत से इतिहासकारों ने मुझे इतिहास की भाषा सिखाई है और मेरा कोई मतलब नहीं था।'

 

कमल हासन ने दिया जयललिता का उदाहरण

 

उन्होंने तमिलनाडु को एक दुर्लभ राज्य बताया। कहा कि तमिलनाडु एक ऐसा जार्य है जो हमेशा से अलग-अलग इलाकों से आए लोगों का स्वागत करता रहा है। हासन ने कहा, ' मैं आपको बता दूं कि तमिलनाडु एक ऐसी जगह है जो हमेशा से खुला रहा है। मैं यह नहीं कहता कि ऐसा कोई दूसरा राज्य नहीं है। लेकिन यह एक बहुत ही दुर्लभ राज्य है जहां एमजी रामचंद्रन हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं। ओमांदुर रामासामी रेड्डीयर हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं, एम करुणानिधि हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं और फिर मांड्या की रहने वाली एक कन्नड़ जयललिता हमारी मुख्यमंत्री रही हैं।'

 

यह भी पढ़ें: NDA से पहली बार पास हुईं 17 महिला कैडेट, भारतीय सेनाओं में बनेंगी अफसर

 

कांग्रेस-बीजेपी हुए एक

 

वहीं, कमल हासन के बयान पर कांग्रेस और बीजेपी ने एक सामन रुख अपनाया है। बीजेपी ने कमल हासन से से माफी की मांग की और उन पर कन्नड भाषा का अनादर करने का आरोप लगाया। जबकि, कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने कहा कि कमल हासन कन्नड़ की महानता से अनजान हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कमल हासन की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा, 'कन्नड़ का इतिहास बहुत पुराना है। बेचारे कमल हासन को इसकी जानकारी नहीं है।'

Related Topic:#Kamal Haasan

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap