कर्नाटक में बनशंकरी पुलिस ने बेंगलुरु में बुधवार को एक 26 साल के युवक को महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवक होटल मैनेजमेंट का छात्र था और बेंगलुरु की गलियों में महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पोस्ट करता था। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। आरोपी का नाम गुरदीप सिंह है, वह केआर पुरम का रहने वाला है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, 'आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'
गुरदीप सिंह बेरोजगार था और अपने भाई के साथ एक किराए के मकान में रह रहा था। गुरदीप सिंह सोशल मीडिया पर महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरों को शेयर करता था। पुलिस उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रख रही थी। पुलिस ने वायरल हो रही तस्वीरों को देखकर स्वत: संज्ञान लिया और इसकी तलाश शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: 25 लाख देकर आजादी खरीदने का दावा करने वाली अर्चिता फुकन कौन हैं?
सीएम सिद्धारमैया ने क्या कहा?
सिद्धारमैया ने कहा, 'यह दर्दनाक है कि महिलाओं का छिपकर वीडियो बनाया जा रहा है, सार्वजनिक स्थलों पर उन्हें फिल्माया जा रहा है, ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर चल भी रहे हैं, यह वह कर्नाटक नहीं है, जिसके लिए हम जाने जाते हैं। हमें यह खुद से पूछने की जरूरत है कि हमारा समाज कहां जा रहा है, महिलाएं आजाद होकर नहीं घूम सकते हैं, यह हमारे सामाजिक मूल्यों का अवमूल्यन है।'
महिलाओं का छिपकर बनाता था वीडियो
पुलिस ने इस सिलसिले में 12 जून को केस दर्ज किया। सोशल मीडिया विंग ने इंस्टाग्राम को ट्रेस किया, जहां से महिलाओं के ऐसे वीडियो शेयर हो रहे थे। महिलाओं की सहमति के बिना उनकी तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल किया जा रहा था।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
ग्रेजुएशन में पढ़ने वाली एक लड़की ने शिकायत की थी कि एक इंस्टाग्राम अकाउंट से उसे परेशान किया जा रहा है। उसने दावा किया कि चर्च स्ट्रीट में उसका एक वीडियो बनाया गया है, जो आपत्तिजनक है। वीडियो को बिना उसकी सहमति से पोस्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Apple के नए COO सबीह खान? जिनके भारत से जुड़ते हैं तार
महिला ने पहली बार उठाई थी आवाज
महिला ने अपने वीडियो में कहा, 'हाल ही में, चर्च स्ट्रीट के पास मेरा एक वीडियो शूट हुआ था। यह बेहद गलत तरीके से शूट किया गया है। इसे ऑनलाइन, बिना मेरी सहमति के पोस्ट कर दिया गया है। मैंने अकाउंट पर मैसेज किया। कोई जवाब नहीं दिया गया।'
10 हजार फॉलोअर, 45 वीडियो किया पोस्ट
पुलिस के मुताबिक गुरदीप के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 हजार फॉलोअर थे। उसने करीब 45 वीडियो अपलोड किए थे। आरोपी स्लो मोशन में महिलाओं के वीडियो बनाता था, जिसे वह कामुक अंदाज में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर सके। पुलिस अकाउंट को हमेशा के लिए हटाना चाहती है और कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रही है।