logo

ट्रेंडिंग:

कमल हासन की फिल्म को सुरक्षा देगी कर्नाटक सरकार, क्या है पूरा माजरा?

मशहूर अभिनेता कमल हासन ने 24 मई को तमिल भाषा को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया था, जिसको लेकर यह मामला मुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया।

Kamal Haasan

कमल हासन। Photo Credit (@ikamalhaasan)

साउथ इंडियन फिल्मों के दिग्गज अभिनेता कमल हासन के कन्नड़ भाषा को लेकर दिए उनके बयान पर विवाद और बढ़ गया, जब उन्होंने इसके लिए माफी मांगने से मना कर दिया। हासन के विवादास्पद बयान के बाद कर्नाटक में उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' का जमकर विरोध हो रहा है। ठग लाइफ को सिनेमाघरों में ना लगने देने की लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसी बीच मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, जिसको लेकर गुरुवार को शीर्ष कोर्ट में सुनवाई हुई। 

 

सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि अगर कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ राज्य में रिलीज होती है तो वह सिनेमाघरों को सुरक्षा मुहैया कराएगी। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर फिल्म की स्क्रीनिंग के खिलाफ कोई धमकी दी जाती है तो राज्य सरकार विभाजनकारी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करे।

कर्नाटक सरकार को कड़ी फटकार 

इससे पहले 'ठग लाइफ' को राज्य के सिनेमाघरों में नहीं दिखाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी कि भीड़ और अराजक तत्वों को सड़कों पर कब्जा करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

 

यह भी पढ़ें: Airport के पास ऊंची हुई बिल्डिंग तो तोड़ी जाएगी, नए नियम की तैयारी

कर्नाटक में नहीं दिखाई गई फिल्म

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार ऐसे समय में लगाई है जब कमल हासन की कन्नड़ भाषा को लेकर दी गई विवादास्पद टिप्पणी के बाद कन्नड़ कार्यकर्ताओं फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर विरोध कर रहे हैं। हासन के इस बयान के बाद कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने घोषणा की कि जब तक कमल हासन माफी नहीं मांगते, तब तक कर्नाटक में फिल्म नहीं दिखाई जाएगी। 

 

यह मामला सुप्रीम कोर्ट में तब पहुंचा जब एम महेश रेड्डी नामक व्यक्ति ने कर्नाटक में फिल्म की रिलीज न करने को चुनौती देते हुए अदालत में याचिका दायर की। बता दें कि एम महेश रेड्डी नाम के एक शख्स ने कर्नाटक में ठग लाइफ फिल्म को रिलीज नहीं करने को चुनौती देते हुए अदालत में याचिका दायर की है।

 

यह भी पढ़ें: सोनीपत से दिल्ली IGI एयरपोर्ट का सफर अब 1 घंटा कम

'हाईकोर्ट का हासन को माफी मांगने के लिए कहना उचित नहीं'

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट की उस टिप्पणी पर भी आपत्ति जताई, जिसमें कमल हासन से माफी की बात कही गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट का कमल हासन को माफी मांगने के लिए कहना उचित नहीं है। फिल्म ठग लाइफ 5 जून को देशभर में रिलीज हुई थी लेकिन कर्नाटक में इसे रिलीज नहीं होने दिया गया। कोर्ट ने कहा कि किसी को भी लोगों के सिर पर बंदूक तानकर फिल्म देखने से नहीं रोका जा सकता।

कमल हासन के किस बयान पर विवाद?

कमल हासन ने 24 मई को चेन्नई में अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च के दौरान कन्नड़ भाषा को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल भाषा से निकली है। इस बयान से कर्नाटक की जनता नाराज हो गई और राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साथ-साथ कांग्रेस और बीजेपी के कई नेताओं ने भी इसका विरोध किया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap