'BJP को सूट करता है आतंकी हमले हों', ऐसा क्यों बोल गईं महबूबा मुफ्ती?
देश
• SRINAGAR 13 Feb 2025, (अपडेटेड 13 Feb 2025, 5:49 PM IST)
बीजेपी पर तंज कसते हुए पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि पाकिस्तानी आर्मी की तरह बीजेपी भी चाहती है कि कश्मीर में आतंकी घटनाएं होती रहें। बीजेपी ने इस बयान के बाद कहा है कि महबूबा माफी मांगें।

महबूबा मुफ्ती और रविंदर रैना, Photo Credit: PTI
पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी (PDP) की मुखिया और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे खलबली मच गई है। पीडीपी के सदस्या अभियान की शुरुआत के मौके पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अब शायद भारतीय जनता पार्टी (PDP) को यह सूट करता है कि कश्मीर में ब्लास्ट हों, गोली चले। उन्होंने कहा कि ठीक इसी तरह पाकिस्तानी आर्मी भी चाहती है कि कश्मीर का मुद्दा जिंदा रहे। उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ भी की। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता रविंदर रैना ने कहा है कि वह सिर्फ गंदी राजनीति खेल रही हैं। रविंदर रैना ने यह भी कहा कि ऐसे शर्मनाक बयान के लिए महबूबा मुफ्ती को माफी मांगनी चाहिए।
महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 को जरूरत बताते हुए कहा है कि अमित शाह भी जानते हैं कि उन्होंने कश्मीर के साथ क्या किया है। अमित शाह पर निशाना साधते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'अमित शाह के मन में चोर है। आज जम्मू-कश्मीर में पत्ता भी हिलता है तो वह दिल्ली में मीटिंग बुलाते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि जो कश्मीर में किया गया, वह लावा बन चुका है और वह कभी भी फट सकता है।'दरअसल, पिछले कुछ दिनों में कई खौफनाक घटनाएं हुई हैं। दो दिन पहले अखनूर में हुए एक धमाके में एक सैनिक शहीद हो गया। कठुआ में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली थी। इन घटनाओं को लेकर जम्मू-कश्मीर में जमकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है।
यह भी पढ़ें- 45 मिनट होगी ट्रंप से मीटिंग... US में PM मोदी का क्या होगा शेड्यूल
महबूबा मुफ्ती ने कहा क्या है?
महबूबा मुफ्ती ने कहा है, 'मैं कहती हूं अमित शाह साहब से, प्रधानमंत्री साहब से, आप कहते हो जम्मू कश्मीर में सब ठीक हो गया है, अगर सब ठीक हो गया है तो रास्ते खोल दो। आने दो उनको, यहां आकर देखें कि हम कैसे जीते हैं। हमारे पास क्या है और उनके पास क्या है। हमारे जम्मू-कश्मीर में दर्जनों मेडिकल कॉलेज हैं, जो बाहर का जम्मू-कश्मीर है, उसमें मेरे ख्याल से मुश्किल से एक-दो मेडिकल कॉलेज होंगे। हमारे यहां विश्वविद्यालयों का जाल है। आपके पास छिपाने के लिए तो कुछ नहीं है। हां, यह जरूर है कि आप जम्मू-कश्मीर की समस्या को जिंदा रखकर पूरे मुल्क में वोट लेना चाहते हो।'
#WATCH | Jammu | PDP chief Mehbooba Mufti says, "The PM and Amit Shah sahib say that everything is well in Jammu & Kashmir. So, I ask them to open all routes (between India and Pakistan) to let them (Pakistan) come here and see how we live and what we have here. In comparison to… pic.twitter.com/gxPjkVMxsr
— ANI (@ANI) February 13, 2025
उन्होंने आगे कहा, 'जिस तरह पाकिस्तान में कहते थे कि वहां की जो आर्मी है, वह चाहती है कि जम्मू-कश्मीर का मुद्दा रहे ताकि उनकी अहमियत रहे। आज मेरे ख्याल से बीजेपी, जिसको एक समय पर वाजपेयी जी के टाइम पर मुफ्ती साहब कहते थे कि यह बहुत कौम परस्त, बड़ी राष्ट्रवादी पार्टी है क्योंकि वाजपेयी जी ने वह करके दिखाया था जो किसी ने नहीं किया था। उन्होंने मुशर्रफ जैसे जनरल को टेबल पर लाकर उन चीजों के लिए राजी किया जिससे जम्मू-कश्मीर में अमन हुआ, शांति हुई। वही मैं कहती हूं कि अगर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा पाकिस्तान की आर्मी को सूट करता है तो शायद बीजेपी को भी यह रास आ गया है कि आज यहां ब्लास्ट हो, यहां कोई शहीद हो, वहां गोली चले, वहां कोई शहीद हो ताकि वह मुल्क के अंदर हिंदू-मुस्लिम करने में ज्यादा कामयाब हो जाएं।'
यह भी पढ़ें- गिरफ्तारी पर रोक लेकिन... अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से क्या आदेश मिला
भड़क उठे बीजेपी नेता रविंदर रैना
इस बयान के जवाब में बीजेपी नेता रविंदर रैना ने कहा है, 'जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने बेहद अपमानजनक बयान दिया है। हर कोई जानता है कि यह पाकिस्तान, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हैं जो कश्मीर में खूनी खेल के जिम्मेदार हैं। हर कोई जानता है कि जम्मू-कश्मीर में आंतकवाद का समर्थन और उसकी फंडिंग पाकिस्तान से की जा रही है। एक बार फिर से महबूबा मुफ्ती शांति के दुश्मनों की रक्षा करने की कोशिश कर रही हैं। वह देश विरोधी ताकतों की रक्षा करने की कोशिश कर रही हैं। यह बेहद निंदनीय और गैरजिम्मेदाराना बयान है। महबूबा मुफ्ती को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और अलगाववाद और नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।'
यह भी पढ़ें- 'सरकार चलानी नहीं आती,' बिजली पर AAP ने BJP को घेरा
उन्होंने आगे कहा, 'महबूबा मुफ्ती सिर्फ गंदी राजनीति कर रही हैं। उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए, जो उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों के बारे में दिया है।'
बता दें कि पिछले साल हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने वाली पीडीपी अब खुद को नए सिरे से खड़ा करने में लगी है। 2024 के विधानसभा चुनाव में कुल 90 विधानसभा सीटों में से पीडीपी सिर्फ 3 सीटें जीत पाई थी। महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपनी पारिवारिक सीट बिजबेहड़ा से चुनाव में उतरी थीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब पीडीपी ने नए सिरे से सदस्यता अभियान शुरू किया है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap