पंजाब में एक और बड़ा किसान आंदोलन शुरू, क्यों गुस्से में हैं किसान?
देश
• CHANDIGARH 26 Nov 2024, (अपडेटेड 26 Nov 2024, 6:15 PM IST)
किसान मोर्चा ने अपने नेता की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा, राजस्थान, यूपी और पंजाब के किसानों को खनौरी बॉर्डर पर जल्द से जल्द पहुंचने की अपील की है।

प्रतीकात्मक तस्वीर। Source- PTI
पंजाब-हरियाणा में एक बार फिर से किसान आंदोलन जोर पकड़ रहा है। किसानों का यह प्रदर्शन पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर मौजूद खनौरी बॉर्डर पर चल रहा है। यहां आमरण अनशन शुरू करने से पहले संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब पुलिस ने आधी रात को गिरफ्तार कर लिया। डल्लेवाल की गिरफ्तारी के बाद खरौनी बॉर्डर का माहौल गर्मा गया है।
जानकारी के मुताबिक डल्लेवाल की गिरफ्तारी के बाद किसान हजारों की संख्या में खनौरी बार्डर पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। किसानों की मांग है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल को रिहा किया जाए और उनका शांतिपूर्ण अनशन चलने में सरकार बाधा ना पैदा करे। डल्लेवाल को हिरासत में लेने के बाद बड़ी संख्या में किसान खनौरी बॉर्डर पहुंच रहे हैं।
डीएमसी हॉस्पीटल ले गई पुलिस
किसान नेता डल्लेवाल को हिरासत में लेने के बाद पंजाब पुलिस लुधियाना के डीएमसी हॉस्पीटल ले गई। अस्पताल में भर्ती होने के बाद से डल्लेवाल कुछ खा-पी नहीं रहे हैं और ना ही एडमिट हो रहे हैं।
खनौरी बॉर्डर पहुंचने की अपील
किसान मोर्चा ने अपने नेता की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा, राजस्थान, यूपी और पंजाब के किसानों को खनौरी बॉर्डर पर जल्द से जल्द पहुंचने की अपील की है। उधर ओलंपिक मेडलिस्ट और स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने किसानों के समर्थन में खरौनी बॉर्डर की तरफ मार्च करने का एलान किया।
कल रात जो हुआ वो निंदनीय
पहलवान पुनिया ने कहा, 'कल रात जो हुआ वो निंदनीय है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा है। किसान 9 महीने से यहां शांतिपूर्वक बैठे हैं। किसी प्रदर्शन में घुसकर किसी को गिरफ्तार करना बर्दाश्त से बाहर है। मैं एक किसान परिवार से हूं और मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा। आज संविधान दिवस है और पंजाब पुलिस और सरकार जो कर रही है वो लोकतंत्र की हत्या कर रही है।'
#WATCH | Sangrur, Punjab | Congress leader and wrestler Bajrang Punia says, "What happened yesterday night is condemnable. A peaceful protest is going on. Farmers have been sitting here for 9 months, peacefully. It is beyond tolerance - to enter into a protest and arrest someone.… pic.twitter.com/ZU0WzXpmQt
— ANI (@ANI) November 26, 2024
केंद्र सरकार के पास 10 दिन का समय
वहीं, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सुरजीत सिंह हरदो झंडा कुछ देर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। जगजीत सिंह डल्लेवाल को केंद्र सरकार या तो पंजाब सरकार ने रात 2.30 बजे गिरफ्तार किया है। ऐसा करके वे दोनों मंचों की रणनीति को विफल करके हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म करना चाहते थे। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक एक और किसान नेता घरने पर बैठने जा रहा है। केंद्र के पास 10 दिन का समय है। उन्हें बातचीत का रास्ता खोलना चाहिए। नहीं तो हम 6 दिसंबर को शंभू से दिल्ली कूच करेंगे। पंधेर ने आगे कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
#WATCH | Sangrur, Punjab: At the Khanauri border, Farmer leader Sarwan Singh Pandher says, "... Surjit Singh Hardo Jhanda will sit on an indefinite hunger strike in some time. Either the central government or the Punjab government arrested Jagjit Singh Dalewal at 2.30 am. They… https://t.co/QYtpvpMEWz pic.twitter.com/XQYr2Cvk9z
— ANI (@ANI) November 26, 2024
केंद्रीय मंत्री का पंजाब सरकार पर हमला
किसान नेता डल्लेवाल की गिरफ्तार के बाद केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब की भगवंत सरकार पर निशाना साधा है। मंत्री ने कहा, 'किसान नेता डल्लेवाल को हिरासत में लेना भगवंत मान सरकार की साजिश है। उनकी गिरफ्तारी में कोई केंद्रीय एजेंसी शामिल नहीं है। यह पूरी तरह से राज्य पुलिस का काम है, जिसका मकसद वास्तविक मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों पर दोष मढ़ना है। केंद्र सरकार हमेशा किसानों के कल्याण के लिए काम करती है और इस तरह की चाल नहीं चलती।'
Detention of Farmer Leader dallewal ji is orchestrated by the Bhagwant Mann government. No central agency is involved in his arrest. It is purely the work of the state police, aimed at shifting the blame onto central agencies to divert attention from the real issue. The central… pic.twitter.com/KWCYbNTCJb
— Ravneet Singh Bittu (@RavneetBittu) November 26, 2024
बता दें कि पिछले सालों में किसान पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली में एमएसपी, कर्ज माफी जैसी अलग-अलग मागों को लेकर बड़ा आंदोलन कर चुके हैं।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap