logo

ट्रेंडिंग:

पंजाब में एक और बड़ा किसान आंदोलन शुरू, क्यों गुस्से में हैं किसान?

किसान मोर्चा ने अपने नेता की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा, राजस्थान, यूपी और पंजाब के किसानों को खनौरी बॉर्डर पर जल्द से जल्द पहुंचने की अपील की है।

farmer protest khanauri

प्रतीकात्मक तस्वीर। Source- PTI

पंजाब-हरियाणा में एक बार फिर से किसान आंदोलन जोर पकड़ रहा है। किसानों का यह प्रदर्शन पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर मौजूद खनौरी बॉर्डर पर चल रहा है। यहां आमरण अनशन शुरू करने से पहले संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब पुलिस ने आधी रात को गिरफ्तार कर लिया। डल्लेवाल की गिरफ्तारी के बाद खरौनी बॉर्डर का माहौल गर्मा गया है। 

 

जानकारी के मुताबिक डल्लेवाल की गिरफ्तारी के बाद किसान हजारों की संख्या में खनौरी बार्डर पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। किसानों की मांग है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल को रिहा किया जाए और उनका शांतिपूर्ण अनशन चलने में सरकार बाधा ना पैदा करे। डल्लेवाल को हिरासत में लेने के बाद बड़ी संख्या में किसान खनौरी बॉर्डर पहुंच रहे हैं।

डीएमसी हॉस्पीटल ले गई पुलिस

किसान नेता डल्लेवाल को हिरासत में लेने के बाद पंजाब पुलिस लुधियाना के डीएमसी हॉस्पीटल ले गई। अस्पताल में भर्ती होने के बाद से डल्लेवाल कुछ खा-पी नहीं रहे हैं और ना ही एडमिट हो रहे हैं। 

खनौरी बॉर्डर पहुंचने की अपील

किसान मोर्चा ने अपने नेता की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा, राजस्थान, यूपी और पंजाब के किसानों को खनौरी बॉर्डर पर जल्द से जल्द पहुंचने की अपील की है। उधर ओलंपिक मेडलिस्ट और स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने किसानों के समर्थन में खरौनी बॉर्डर की तरफ मार्च करने का एलान किया।  

कल रात जो हुआ वो निंदनीय

पहलवान पुनिया ने कहा, 'कल रात जो हुआ वो निंदनीय है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा है। किसान 9 महीने से यहां शांतिपूर्वक बैठे हैं। किसी प्रदर्शन में घुसकर किसी को गिरफ्तार करना बर्दाश्त से बाहर है। मैं एक किसान परिवार से हूं और मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा। आज संविधान दिवस है और पंजाब पुलिस और सरकार जो कर रही है वो लोकतंत्र की हत्या कर रही है।'

केंद्र सरकार के पास 10 दिन का समय

वहीं, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सुरजीत सिंह हरदो झंडा कुछ देर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। जगजीत सिंह डल्लेवाल को केंद्र सरकार या तो पंजाब सरकार ने रात 2.30 बजे गिरफ्तार किया है। ऐसा करके वे दोनों मंचों की रणनीति को विफल करके हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म करना चाहते थे। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक एक और किसान नेता घरने पर बैठने जा रहा है। केंद्र के पास 10 दिन का समय है। उन्हें बातचीत का रास्ता खोलना चाहिए। नहीं तो हम 6 दिसंबर को शंभू से दिल्ली कूच करेंगे। पंधेर ने आगे कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

केंद्रीय मंत्री का पंजाब सरकार पर हमला

किसान नेता डल्लेवाल की गिरफ्तार के बाद केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब की भगवंत सरकार पर निशाना साधा है। मंत्री ने कहा, 'किसान नेता डल्लेवाल को हिरासत में लेना भगवंत मान सरकार की साजिश है। उनकी गिरफ्तारी में कोई केंद्रीय एजेंसी शामिल नहीं है। यह पूरी तरह से राज्य पुलिस का काम है, जिसका मकसद वास्तविक मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों पर दोष मढ़ना है। केंद्र सरकार हमेशा किसानों के कल्याण के लिए काम करती है और इस तरह की चाल नहीं चलती।'

 

बता दें कि पिछले सालों में किसान पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली में एमएसपी, कर्ज माफी जैसी अलग-अलग मागों को लेकर बड़ा आंदोलन कर चुके हैं।  

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap