logo

ट्रेंडिंग:

कोलकाता रेप कांड के बाद कुछ 'खास' लोगों से मिला था मोनोजीत

रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता रेप कांड के बाद मुख्य आरोपी मोनोजीत कुछ खास लोगों से मिला था ताकि उसकी मदद हो सके।

Monojit Mishra । Photo Credit: PTI

मोनोजीत मिश्रा । Photo Credit: PTI

दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज की एक प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के एक दिन बाद, मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा ने उन लोगों से मदद मांगी, जिन्हें वह अपना ‘अनुभवी सलाहकार’ मानता था। पुलिस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।

 

कोलकाता पुलिस 25 जून को लॉ कॉलेज के परिसर में हुई 24 साल की छात्रा के सामूहिक बलात्कार की जांच कर रही है। कॉलेज से जुड़े चार लोग—मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा, छात्र जैब अहमद (19), प्रमीत मुखर्जी (20), और 55 साल का सिक्योरिटी गार्ड पिनाकी बनर्जी—फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं।

 

जांचकर्ताओं के अनुसार, कथित बलात्कार के बाद, मोनोजीत दक्षिण कोलकाता के कई इलाकों—रासबिहारी, देशप्रिय पार्क, गरियाहाट, फर्न रोड, और बल्लीगंज स्टेशन रोड—में मदद मांगने के लिए गया। मोबाइल फोन टावर डेटा से पता चला कि वह इस दौरान कराया पुलिस स्टेशन के पास भी गया था।

 

यह भी पढ़ेंः रेप केस में बयान देकर फंसे मदन मित्रा! TMC ने थमाया कारण बताओ नोटिस

कई लोगों से किया संपर्क

पुलिस ने बताया कि 26 जून को, घटना के अगले दिन, मोनोजीत ने देशप्रिय पार्क में एक ‘प्रभावशाली’ व्यक्ति से मदद मांगी। लेकिन उस व्यक्ति ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मदद करने से इनकार कर दिया और मोनोजीत को ‘पीछे हटने’ की सलाह दी।

 

एक जांच अधिकारी ने मीडिया को बताया, ‘मोनोजीत ने शहर के कई हिस्सों—रासबिहारी, देशप्रिय पार्क, गरियाहाट, फर्न रोड, और बल्लीगंज स्टेशन रोड—में अपने गुरुओं से मिलने की कोशिश की। मोबाइल टावर डेटा से पता चला कि वह कराया पुलिस स्टेशन के पास भी किसी से मिलने गया था।’

पहले से बनाई योजना

अधिकारी ने यह भी कहा कि मोनोजीत और उसके सह-आरोपियों—प्रमीत मुखर्जी और जैब अहमद—ने इस अपराध की पहले से योजना बनाई थी। पुलिस द्वारा देखे गए कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (सीडीआर) से पता चला कि 25 जून से पहले ये तीनों लगातार संपर्क में थे।

 

घटना की रात, इन तीनों ने कथित तौर पर कॉलेज परिसर में सिक्योरिटी गार्ड के कमरे में छात्रा के साथ बलात्कार किया, जबकि गार्ड को बाहर रहने का आदेश दिया गया था। रेप के बाद भी वे वहां रुके और शराब पी।

 

यह भी पढ़ेंः कोलकाता गैंगरेप केस: हिस्ट्रीशीटर निकला मोनोजीत मिश्रा, कई खुलासे

गार्ड के कमरे में पी शराब

अधिकारी ने कहा, ‘तीनों ने गार्ड के कमरे में शराब पी और फिर सिक्योरिटी गार्ड पिनाकी बनर्जी को इस घटना के बारे में चुप रहने के लिए कहा।’ उसी रात, ये तीनों ईएम बायपास पर एक ढाबे पर खाना खाने गए और अगली सुबह अपने घर लौट गए।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap