logo

ट्रेंडिंग:

शिंदे के बाद सीतारमण पर कुणाल कामरा ने कसा तंज, फिर जारी किया वीडियो

कुणाल कामरा ने एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें वह केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को निशाना बना रहे हैं।

Kunal Kamra । Photo Credit: PTI

कुणाल कामरा । Photo Credit: PTI

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर 'देशद्रोही' वाले बयान का हंगामा थमा भी नहीं है कि इससे बेपरवाह कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को एक नया पैरोडी गाना जारी किया, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा गया और भाजपा पर 'तानाशाही' का आरोप लगाया गया। 

 

कामरा ने यह वीडियो तब जारी किया जब मुंबई पुलिस ने उन्हें दूसरा समन जारी किया। इस समन में कामरा को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए एक सप्ताह का समय देने का अनुरोध किया था।

 

यह भी पढ़ें: राणा सांगा पर कमेंट कर घिरे सपा सांसद, करणी सेना ने घेर लिया घर

 

मि. इंडिया के गाने पर बनाई पैरोडी

यह नया गाना मशहूर गाना मिस्टर इंडिया 'हवा हवाई' का पैरोडी वर्जन है। 'आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा हवाई' टाइटल से बनाई गई इस पैरोडी में ट्रैफिक की समस्या और पुलों के ढहने को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र पर तीखे कटाक्ष किए गए हैं।

 

उस गाने के आधार पर कुणाल न गाया, 'ट्रैफ़िक बढ़ाने ये है आई, पुल गिराने ये है आई, कहते हैं इसको तानाशाही (तानाशाही)।' खबरों के मुताबिक ऐसा पाया गया है टैक्स देने वाले ज्यादातर लोग मिडिल क्लास हैं जो कि कॉर्पोरेट्स से भी ज्यादा टैक्स पे करते हैं।

 

पॉपकॉर्न का संदर्भ जीएसटी के तहत कई तरह के टैक्स स्लैब को लेकर विवाद से जुड़ा हो सकता है। इस साल की शुरुआत में इस मुद्दे पर सीतारमण विपक्ष के निशाने पर आई थीं।

 

 

शिवसेना समर्थकों ने की थी तोड़फोड़

मंगलवार को कामरा ने खार के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ की क्लिप साझा की, जहां उन्होंने एक प्रदर्शन के दौरान 'देशद्रोही' टिप्पणी की थी। वीडियो में एक पैरोडी गीत 'हम होंगे कंगाल' दिखाया गया था।

 

भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के साथ कई बार टकराव झेल चुके कॉमेडियन ने शिंदे के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह पुलिस के साथ सहयोग करेंगे।

 

विवाद के बीच अपनी पहली टिप्पणी में कामरा ने कहा, 'मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा... मैं इस भीड़ से नहीं डरता, और मैं बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतज़ार नहीं करूंगा।'

 

यह भी पढ़ें: 'सत्ता रहे चाहे जाए, वक्फ बिल मंजूर नहीं,' धरने पर बैठे तेजस्वी यादव

 

शिंदे को कहा था गद्दार

हाल ही में कामरा ने मुंबई के खार स्थित यूनीकॉन्टिनेंटल होटल के हैबिटेट स्टूडियो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को कथित रूप से गद्दार कहा था। उन्होंने एक पैरोडी के जरिए उन पर निशाना साधने की कोशिश की थी।

 

शिंदे ने दिया था बयान

इसके बाद शिवसेना के समर्थकों ने स्टूडियों पर हमला किया था और तोड़फोड़ की थी। बाद में शिंदे ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं व्यंग्य समझता हूं लेकिन किसी के खिलाफ बोलते वक्त एक शिष्टाचार होना चाहिए। वरना क्रिया ही प्रतिक्रिया बन जाती है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap