महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कथित रूप से टिप्पणी करने पर विवादों में घिरे स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक और वीडियो अपने यूट्यूब हैन्डल पर अपलोड किया है। इस वीडियो में उनके शो के बाद भड़के विवाद और शिंदे गुट के शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा हैबिटेट स्टूडियो में की गई तोड़फोड़ की झलक दिखाई है। बता दें कि इसी स्टूडियो में उनका शो हुआ था।
वीडियो में कुणाल कामरा 'हम होंगे कामयाब' के तर्ज पर अपना बनाया हुआ गाना 'हम होंगे कंगाल' गाना गा रहे हैं। नए वीडियो में गए गाने के शुरुआती बोल हैं- 'हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में अंधविश्वास, देश का सत्यानाश, हम होंगे कंगाल एक दिन।'
यह भी पढ़ें: बोलने की आजादी, बाल ठाकरे की शिवसेना और कुणाल कामरा, पढ़िए रोचक किस्से
बता दें कि कामरा ने अपने नए वीडियो में दंगे, पुलिस से विवाद और हाथ में हथियार लेकर गाय के प्रचार की भी बात कही है। हालांकि, इस वीडियो में कोई डिसक्रिप्शन या टाइटल नहीं दिया गया और अपलोड होने के कुछ देर में इसके हजारों में व्यूज भी पहुंच गए हैं। इस वीडियो को स्टूडियो में हुए तोड़फोड़ पर कामरा की प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
कुणाल कामरा ने मुंबई के यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में स्थित हैबिटेट स्टूडियो में एक स्टैंडअप शो किया था। इस शो के दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहा और उनके 2022 में शिवसेना से विद्रोह करने पर एक हिंदी फिल्म का गाना गाया।
इसके बाद, जब इस शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और रविवार रात हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ मानहानि और आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला दर्ज किया।
वहीं, स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वाले 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया। इनमें से शिवसेना नेता राहुल कनाल और 11 अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया लेकिन उन्हें उसी दिन जमानत मिल गई। पुलिस ने कुणाल कामरा को भी समन भेजकर मंगलवार सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा था जो वह नहीं हुए।
यह भी पढ़ें: तंज, तोड़फोड़, FIR और माफी न मांगने की जिद; कुणाल कामरा केस की ABCD
कुणाल कामरा की प्रतिक्रिया
इस पूरे विवाद पर कुणाल कामरा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए साफ कह दिया कि वह माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने अपने बयान में कहा – 'मैं किसी भी तरह से डरूंगा नहीं। मैं किसी भी भीड़ के डर से अपने बिस्तर के नीचे नहीं छिपूंगा और इस मामले के ठंडा होने का इंतजार नहीं करूंगा।' इसके साथ उन्होंने स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ की निंदा भी की और इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया।