कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को एक बैंकर से माफी मांगी, क्योंकि उनके खिलाफ मानहानि के मामले की वजह से मुंबई पुलिस द्वारा बैंकर को तलब किया गया था जिसकी वजह से उन्हें अपनी यात्रा बीच में छोड़नी पड़ी। कुणाल कामरा ने उन्हें हुई असुविधा के लिए माफी मांगी और कहा कि वह उनका वैकेशन भारत में कहीं भी अपने खर्चे पर भेजेंगे। उन्होंने लिखा कि उनके शो में भाग लेने के कारण बैंकर को जो असुविधा हुई उसके लिए मैं उन्हें बहुत दुख है। उन्होंने बैंकर से ईमेल करने को कहा ताकि वह भारत में कहीं भी उनकी यात्रा को प्लान कर सकें।
नवी मुंबई से 46 साल के बैंकर को उस वक्त तमिलनाडु और केरल की अपनी यात्रा को छोड़कर वापस मुंबई लौटना पड़ा जब कुणाल कामरा मामले में उन्हें गवाही देने के लिए तलब किया गया। बैंकर ने अपनी ट्रिप को 21 मार्च को शुरू किया था और उन्हें 6 अप्रैल तक वापस लौटना था, लेकिन पुलिस की नोटिस मिलने के बाद सोमवार को वह वापस लौट आए।
पुलिस ने किया था फोन
उन्होंने कहा, 'जिस अधिकारी ने मुझे फ़ोन किया था, उसे इस बात का संदेह था कि मैं बाहर हूं और उसने मेरे खारघर स्थित आवास पर आने की धमकी दी। इस कारण मुझे अपनी यात्रा बीच में ही रोकनी पड़ी और जल्दी लौटना पड़ा'
आगे उन्होंने कहा, 'मेरे यह कहने के बावजूद कि मैंने शो के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किया था और मेरे पास बुकिंग का सबूत भी है, पुलिस का कहना था कि मैंने कामरा द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो को एडिट किया होगा। उनका तर्क था कि कामरा अपने शो का वीडियो मुझे (एडिटिंग के लिए) क्यों सौंपेंगे?'
यह भी पढ़ें: 15 लाख कैश केस में जस्टिस निर्मल यादव बरी, पढ़ें केस की पूरी कहानी
रिपोर्ट के मुताबिक शख्स को पुलिस द्वारा 28 मार्च को एक कॉल मिली। इसके बाद उन्हें 29 मार्च को पुलिस ने वॉट्सऐप पर नोटिस दिया ताकि वह सवाल पूछे जाने के लिए मौके पर उपस्थित रहें।
हालांकि, पुलिस ने इस बात का खंडन दिया है कि उन्होंने कामरा के शो के लोगों को नोटिस दिया।
क्या है विवाद?
कुणाल कामरा ने हाल ही में एक पैरोडी गाना गाया था जिसकी वजह से काफी हो-हल्ला मचा और इसके बाद शिव सेना के समर्थकों ने तोड़फोड़ भी की। कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि वीडियो को लेकर अब तक उनके खिलाफ तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
मुंबई पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है। हालांकि, मद्रास हाई कोर्ट ने कामरा को गिरफ्तारी से अग्रिम राहत दे दी है।