भारत का चुनावी सिस्टम ऐसा है कि यहां उम्मीदवार को जीतने के लिए 50% से ज्यादा वोट हासिल करने की जरूरत नहीं है। अब चुनाव आयोग का एक डेटा आया है जो बताता है कि इस साल लोकसभा चुनाव जीतने वाले एक तिहाई सांसद ऐसे हैं जिन्हें 30% से भी कम वोट मिले हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, लोकसभा के नए चुने गए 542 में से 178 सांसदों को 30% से भी कम वोट मिले हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में इतने कम वोट हासिल करने वाले सांसदों की संख्या 125 थी।
बीजेपी के 57 सांसदों को 30% से कम वोट
चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक, बीजेपी के 240 में से 57 यानी लगभग एक-तिहाई सांसद ऐसे हैं, जिन्हें 30% से भी कम वोट मिले हैं। जबकि, कांग्रेस के 99 में से 31 और समाजवादी पार्टी के 37 में से 31 सांसदों को 30% से भी कम वोट मिले थे।
8 सांसदों को 20% से भी कम वोट मिले
आंकड़ों को देखा जाए तो 542 सीटों में से 8 सीटों पर ऐसे सांसद जीते हैं, जिन्हें 10% से ज्यादा और 20% से कम वोट मिले हैं। वहीं, 170 सीटों पर 20% से ज्यादा और 30% से कम वोट हासिल करने वाले सांसदों की जीत हुई है। जबकि, 266 सांसदों को 30 से 40% और 92 सांसदों को 40 से 50% के बीच वोट मिले हैं। इसमें गुजरात की सूरत सीट शामिल नहीं हैं, क्योंकि वहां बीजेपी सांसद निर्विरोध जीत गए थे। सिर्फ 6 सांसद ही ऐसे हैं जिन्हें 50% से ज्यादा वोट मिले हैं।
30% या उससे भी कम वोट हासिल कर जीतने वाले 178 सांसदों में से सबसे ज्यादा 65 सांसद उत्तर प्रदेश से हैं। इसके बाद 30 सांसद बिहार और 24 महाराष्ट्र से हैं।
राष्ट्रीय पार्टियों को 63% वोट मिले
6 राष्ट्रीय पार्टियों- बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बीएसपी, एनपीपी और सीपीआई को 63.35% वोट मिले हैं। बीजेपी को 23.59 करोड़, कांग्रेस को 13.67 करोड़ और समाजवादी पार्टी को 2.95 करोड़ वोट मिले हैं। 2024 के चुनाव में 7,190 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई, जबकि 2019 में 6,923 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी।