उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के बारे में भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में 140 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ 12 से ज्यादा FIR पुलिस ने दर्ज की है। महाकुंभ के DIG वैभव कृष्ण ने कहा है कि इन पर ऐक्शन लिया जाएगा।
DIG वैभव कृष्ण ने कहा, 'मिसलीडिंग कंटेंट शेयर करने वाले 140 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ 13 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस का सोशल मीडिया सेल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी नजर रख रहा है।'
त्रिवेणी संगम में महिला तीर्थयात्रियों के स्नान से जुड़े कुछ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। उन्हें डार्क इंटनेट पर बेचा जा रहा था। यूपी पुलिस इस खबर के बाद ऐक्शन में है। महाकुंभ का आखिरी स्नान शिवरात्रि है, जिसके बाद महाकुंभ 2025 समाप्त हो जाएगा।
वैभव कृष्ण ने ANI से बातचीत में कहा, 'भ्रामक सामग्री साझा करने वाले 140 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं। आज एक करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है। आगामी शिवरात्रि महोत्सव के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। महाकुंभ क्षेत्र में कहीं भी ट्रैफिक जाम न हो, इसका प्रयास किया जाएगा। सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलें, चाहे कितनी भी भीड़ हो, हम पूरी तरह तैयार हैं।'
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के आगे पाकिस्तान ने किया सरेंडर, विराट कोहली का शतकीय सलाम
प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
महाकुंभ का आखिरी दिन 26 फरवरी है। महाशिवरात्रि के स्नान के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। DIG वैभव कृष्ण ने कहा है कि तैयारियां पूरी हैं। महाकुंभ में जाम न होने पाए इसके लिए पुलिस कोशिश कर रही है। ट्रैफिक जाम रोकने के इंतजाम किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने बनाया विराट रिकॉर्ड, सचिन के बराबर पहुंचे
62 करोड़ लोग लगा चुके हैं आस्था की डुबकी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में 62 करोड़ तीर्थयात्री पहले ही पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना विभाग का दावा है कि रविवार को लगभग 87 लाख लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया है।