logo

ट्रेंडिंग:

महाकुंभ का समापन: विवाद, बयान से लेकर क्या क्या हुआ?

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 45 दिनों तक चला। यह धार्मिक आयोजन आज यानी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन संपन्न हो गया।

mahakumbh incident

महाकुंभ का समापन। Photo Credit- PTI

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आगाज 13 जनवरी को हुआ था, 45 दिन तक चला यह धार्मिक आयोजन आज यानी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन संपन्न हो गया। इस महाकुंभ में गंगा-यमुना और सरस्वती के संगम पर 65 करोड़ लोगों ने पवित्र स्नान किया। हालांकि, कुंभ में कितने लोग आए इसका आधिकारिक आंकड़ा यूपी सरकार बाद में जारी करेगी।

 

दुनिया के सबसे बड़े इस आध्यात्मिक समागम में बहुत कुछ घटित हुआ। 65 करोड़ से ज्यादा लोगों की भीड़ के बीच भगदड़, आग, मोनालिसा और आईआईटी बाबा, चिमटे से मारने वाले बाबा जैसे कुछ चेहरे भी सुर्खियों में रहे।

 

वायरल गर्ल मोनालिसा

 

महाकुंभ में माला बेचने वाली एक युवती मोनालिसा आकर्षक का केंद्र रही। मोनालिसा की सुंदरता की वजह से वह इंटरनेट पर सनसनी बन गई। महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा इन दिनों चर्चा में छाई हुई है। मोनालिसा के रील्स इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो जाते हैं। यही नहीं उसकी सुंदरता और चर्चा की वजह से मोनालिसा को एक फिल्म भी ऑफर हुई है। 

 

यह भी पढ़ें: क्या दोषी नेताओं के चुनाव लड़ने पर आजीवन लगेगी रोक, SC ने क्या कहा?

 

आईआईटी बाबा

 

कुंभ के वायरल चेहरों में आईआईटी बाबा का भी नाम शामिल है। आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियर आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह ने अपने को भगवान शिव का भक्त कहा। उन्होंने अपनी अंग्रेजी और मेले में पत्रकारों के साथ दिलचस्प बातचीत के कारण सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने विज्ञान और आध्यात्मिकता के मिश्रण के बारे में लोगों को प्रेरित किया। इसकी वजह से आईआईटी बाबा महाकुंभ के वायरल शख्स बन गए।

 

महाकुंभ भगदड़

 

महाकुंभ मेले में 29 जनवरी को दुखद भगदड़ की घटना हुई। महाकुंभ के संगम क्षेत्र में हुई भगदड़ में 30 लोगों की कुचलने और दम घुटने से मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए थे। मौनी अमावस्या के मौके पर लाखों तीर्थयात्री पवित्र स्नान करने के लिए एक दूसरे से संघर्ष कर रहे थे।

 

यह भी पढ़ें: स्टालिन को शाह की दो टूक! कहा- परिसीमन के बाद एक भी सीट कम नहीं होगी

 

महाकुंभ में आग लगने की घटनाएं

 

महाकुंभ में कई ऐसे मौके आए जब मेला परिसर में आग लग गई। इसमें कई शिविर और टेंट जल गए। इसमें सबसे बड़ी घटना 19 जनवरी को हुई थी, जब महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था। हालांकि, इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। मेला प्रशासन की मुस्तैदी से मेले में आग की सभी घटनाओं को काबू में कल लिया गया, जिससे किसी भी तरह की दुखद घटना नहीं घटी।

 

महाकुंभ की अन्य घटनाएं

 

इसके अलावा 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। साथ ही इस दर्दनाक घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। यह घटना तब हुई थी जब कुछ यात्री फुटओवर ब्रिज से उतरते समय फिसलकर एक दूसरों पर गिर गए। भगदड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 के पास एक सीढ़ी पर हुई थी।

Related Topic:#Mahakumbh 2025

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap