logo

ट्रेंडिंग:

LIVE: संगम से लौटा रामभद्राचार्य का रथ, नागा साधुओं ने लहराई तलवारें

महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या की तिथि है। महाकुंभ में संगम तट पर भगदड़ मची है, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। अखाड़ों ने अपना अमृत स्नान टाल दिया है। पढ़ें पल-पल की खबर।

Mahakumbh

महाकुंभ 2025। (Photo Credit: PTI)

महाकुंभ 2025 में एक बड़ा हादसा हुआ है। बुधवार रात करीब 2.30 मिनट पर भगदड़ मची, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है, इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। भगदड़ के बाद अखाड़ों ने अपना अमृत स्नान टाल दिया है। मौनी अमावस्या पर 13 अखाड़े स्नान करने वाले थे। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा है कि संगम तट पर ज्यादा भीड़ होने की वजह से स्नान रद्द किया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की भी इस हादसे पर नजर है। भगदड़ किसी अफवाह के चलते मची है। कुछ लोग गिरे फिर भीड़ उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गई। संगम तट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। भीड़ ज्यादा न होने पाए इसलिए प्रयागराज शहर की सीमा वाले जिलों में श्रद्धालुओं की एंट्री रोकी जा रही है।


पढ़ें महाकुंभ के पल-पल की खबर

Live Updates

January 29, 19:25

DIG ने बताई भगदड़ की वजह

महाकुंभ में भगदड़ को लेकर डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया, 'ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ लगे बैरिकेड टूट गए और भीड़ ने दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त की पवित्र डुबकी लगाने के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया। करीब 90 लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन दुर्भाग्य से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इन 30 में से 25 की पहचान हो गई है और बाकी की पहचान होनी बाकी है। इनमें कर्नाटक के 4, असम का 1, गुजरात का 1 लोग शामिल हैं...36 लोगों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी महामंडलेश्वर, संतों, अखाड़ों से कुछ देरी से पवित्र डुबकी लगाने का अनुरोध किया है...अखाड़ों का अमृत स्नान सुरक्षित रूप से संपन्न हो गया है।'

January 29, 14:50

रामभद्राचार्य का रथ लौटा, नागाओं ने किया स्नान

भगदड़ के बाद रामभद्राचार्य ने अपना रथ लौटा दिया है। नागा संन्यासियों ने डुबकी लगाई है। संत छोटी-छोटी टुकड़ियों में स्नान करने तटों पर जा रहे हैं।

 

January 29, 13:45

सीएम योगी का इस्तीफा मांग रही है AAP

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भरद्वाज ने कहा है, 'यह बहुत गंभीर मामला है। UP सरकार ने महाकुंभ में पूरे देश और लाखों लोगों को आमंत्रित किया। लेकिन, राज्य के मुख्यमंत्री, जिन्हें व्यवस्थाओं की देखरेख करनी चाहिए थी, वे यूपी छोड़कर भाग गये और दिल्ली में राजनीतिक रैलियां करने लग गए। यह बहुत बड़ी भूल है। BJP सरकार ने धार्मिक आयोजनों को राजनीतिक बना दिया है। वहां VIP और अरबपतियों की चाटुकारिता की जाती है, यह आम श्रद्धालुओं के साथ अन्याय है। वहाँ जो स्थिति बनी, उसके लिए योगी आदित्यनाथ और प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार हैं, उन्हें इसके लिए इस्तीफा दे देना चाहिए।'

January 29, 12:02

अखाड़ों के लिए रास्ता तैयार कर रही है पुलिस

हादसे के बाद पुलिस ने साधु-संतों के स्नान के लिए रास्ता साफ किया है। श्रद्धालुओं को रोका गया है, जिससे संत वहां से नहाकर निकल जाएं। श्रद्धालुओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। महाकुंभ में संतों का हुजूम उमड़ने वाला है।

 

January 29, 11:59

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया है, 'प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।'

January 29, 10:50

कैसे कुंभ में मची भगदड़? सीएम योगी ने सब बता दिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि रात 1 से 2 बजे के बीच में कुछ श्रद्धालुओं ने बैरिकेडिंग लांघने की कोशिश की, जिसमें गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। कई लोगों का इलाज चल रहा है। कुछ यात्रियों ने अखाड़ा मार्ग से आने की कोशिश की, वहीं चोटिल हुए। कल रात से ही मौनी अमावस्या का मुहूर्त शुरू हो गया है, जिसके बाद 8 से 10 करोड़ की संख्या में श्रद्धालु आ गए।' सीएम योगी ने कहा, 'श्रद्धालु अभी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक 4 बार बात कर ली है। गृहमंत्री अमित शाह और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी बात की है। घटनास्थल पर सकी नजर है। प्रयागराज में अब स्थिति नियंत्रण में है। लोग जहां हैं, वहीं पवित्र स्नान करें, संगम तट की ओर न आएं।' सीएम योगी ने कहा है, 'सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुओं, प्रदेश एवं देश वासियों से मेरी अपील है कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें, प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है।'

 

January 29, 09:47

अमृत स्नान से लेकर हादसे तक, अखिलेश ने क्या-क्या कहा?

अखिलेश यादव ने कहा है, 'महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि। हमारी सरकार से अपील है कि गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए। मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए। अखिलेश यादव ने कहा है, '⁠जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं। हेलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए। सतयुग से चली आ रही शाही स्नान की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच मौनी अमावस्या के शाही स्नान को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए।' अखिलेश यादव ने कहा है, 'श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें। सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करें। हादसे में आहत हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना।'

January 29, 09:27

भगदड़ के बाद भी बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु

भगदड़ के बाद भी त्रिवेणी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं।

 

January 29, 09:24

अफवाहों पर ध्यान न दें: सीएम योगी

सीएम योगी ने X पर पोस्ट किया, 'महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं, मां गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।'

 

January 29, 08:32

पुलिस-प्रशासन की अपील क्या है?

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि सभी घाट संगम घाट हैं और वे जिस घाट पर पहुंच जाएं वहीं स्नान करें। उन्होंने श्रद्धालुओं से अफवाहों से बचने की अपील की।

January 29, 07:44

हादसे में घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद घायलों को लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची है। वहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।

 

January 29, 07:42

गृहमंत्री ने हादसे पर सीएम योगी से की बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की। उन्होंने उन्हें केंद्र की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।

January 29, 07:41

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 घंटे में दूसरी बार सीएम योगी से की बात

प्रधामंत्री मोदी ने सीएम योगी से 1 घंटे में दूसरी बार हादसे पर बात की है। उन्होंने कहा है कि स्थिति पर नजर रखिए और सूचित करते रहिए। सीएम योगी ने अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

Related Topic:#Prayagraj

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap