महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपनी कैबिनेट का विस्तार कर रहे हैं। विधायकों को रविवार सुबह से ही कॉल जाना शुरू हो गया है। शिवसेना और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायकों को भी फोन जा रहा है। तीनों दलों की ओर से कुल 35 मंत्री शपथ ले सकते हैं। बीजेपी की ओर से 20 विधायक, शिवसेना को 13 और एनसीपी को 10 मंत्रालय मिल सकते हैं।
कई सप्ताह की माथापच्ची के बाद शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी में मंत्रालयों को लेकर तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। एकनाथ शिंदे को कौन सा मंत्रालय मिलेगा, इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं है। सूत्रों के मुताबिक उनकी तरफ से गृह मंत्रालय के लिए बीजेपी पर दबाव बनाया जा रहा था।
बीजेपी से किन नेताओं को गया कॉल?
भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी तक इन चेहरों का नाम तय हुआ है।
-चंद्रशेखर बावनकुले
-गिरीश महाजन
-चंद्रकांत पाटिल
-जय कुमार रावल
-पंकजा मुंडे
-पंकज भोयर
-राधाकृष्ण विखे पाटिल
-मंगल प्रभात लोढ़ा
-शिवेंद्र राजे भोंसले
-मेघना बोर्डिकर
-माधुरी मिसाल
शिवसेना गुट से किन्हें मिला मौका?
-संजय शिरसाठ
- उदय सामंत
- शंभुराजे देसाई
- गुलाबराव पाटिल
- भारत गोगवाले
- संजय राठौड़
- आशीष जयसवाल
- प्रताप सरनाइक
- योगेश कदम
- प्रकाश आबिट्कर
एनसीपी से किसे मिला मौका?
- छगन भुजबल
- अदिति तटकरे
- नरहरि झिरवाल
- बाबासाहेब पाटिल
- हसन मुश्रिफ
- दत्तामामा भरणे
- अनिल पाटिल
किसे मिलेगा कौन सा मंत्रालय?
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के पास गृह, राजस्व, उच्च शिक्षा, कानून, ऊर्जा, ग्रामीण विकास मंत्रालय जा सकता है। शिवसेना स्वास्थ्य, शहरी विकास मंत्रालय और उद्योग मंत्रालय ले रही है। वित्त मंत्रालय अजित पवार के पास ही रहेगा।
नेताओं का रिएक्शन क्या है?
बीजेपी की महासचिव पंकजा मुंडे ने कहा, 'मुझे खुशी है कि मुझे एक बार फिर सीएम देवेंद्र फडणवीस की टीम में काम करने का मौका मिल रहा है। मैं पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और चंद्रशेखर बावनकुले का आभार व्यक्त करती हूं।'