logo

ट्रेंडिंग:

'तैयारी से आए हैं, सबको ठोकेंगे' खड़गे के बयान पर संसद में बरपा हंगामा

मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान एक ऐसा बयान दिया, जिसपर सदन में हंगामा मच गया।

Mallikarjun Kharge

मल्लिकार्जुन खड़गे। Photo Credit- PTI

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान पर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे ने उपसभापति हरिवंश की तरफ इशारा करते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जिससे पूरे सदन में हंगामा मच गया। 

 

दरअसल, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे कुछ बोलना चाह रहे थे। तभी उपसभापति हरिवंश ने उन्हें रोक दिया। कारण कि खड़गे सुबह एक बार बोल चुके थे। उपसभापति कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह को बोलने का मौका देना चाहते थे, तभी स्थितियां ऐसी बनी कि पूरे सदन का माहौल गर्म हो गया और मल्लिकार्जुन खड़गे आग बबूला हो गए।

 

क्या है पूरा मामला?

 

मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी सीट से उठकर बोलने लगे। उपसभापति ने जब उन्हें रोका तो उन्होंने उनपर डिक्टेटरशिप करने का आरोप लगाया। उन्होंने सीधे चेयर की ओर इशारा करके कहा, 'डिक्टेटरशिप हो गया है। मुझे बोलना है। हम पूरी तैयारी से आये हैं और सबको ठोकेंगे, सरकार को भी ठोकेंगे।'

 

यह भी पढ़ें: तेलंगाना हादसे में हताश क्यों है बचाव टीम? पढ़ें इनसाइड स्टोरी

खड़गे के इस बयान पर उपसभापति हरिवंश ने आपत्ति जताई। सत्ता पक्ष बीजेपी के सांसदों ने इस का विरोध किया। इसके बाद पूरे सदन हंगामा खड़ा हो गया। बीजेपी के सांसदों के विरोध करने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे बैकफुट पर आ गए।

 

मल्लिकार्जुन खरगे ने मांगी माफी

 

इसपर उन्होंने हाथ जोड़ लिया। हाथ जोड़कर सफाई देने दी। उन्होंने चेयर को संबोधित कर कहा, 'सर आपको नहीं, उनको ठोकेंगे। सरकार को ठोकेंगे। आप सुनिए। इसके बाद उपसभापति ने सदन के नेता जेपी नड्डा को बोलने का मौका दिया। लीडर ऑफ हाउस जेपी नड्डा ने मल्लिकार्जुन खड़गे को जमकर जवाब दिया। इसके बाद खड़गे ने माफी भी मांग ली। हालांकि, उन्होंने चेयर से माफी मांगी, सरकार से नहीं।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap