दिल्ली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने होटल के कमरे में अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद ही पुलिस को फोन कर सारा जुर्म कबूल कर लिया। यह घटना पहाड़गंज इलाके के एक होटल 'न्यू विक्टोरिया' में हुई। जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम गोपाल शर्मा है और उसकी उम्र 24 साल है। उसकी पत्नी कृति शर्मा की भी उम्र 24 साल की थी और दोनों 20 जून की शाम को करीब 6 बजकर 35 मिनट पर होटल में ठहरे थे।
शुरुआत में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन रात करीब 9 बजे गोपाल होटल से अकेले निकला और होटल स्टाफ से कहा कि वह खाना लेने जा रहा है। इसके बाद वह दोबारा होटल वापस नहीं लौटा। कुछ घंटों बाद, गोपाल मथुरा पहुंचा और वहां से उत्तर प्रदेश पुलिस को फोन कर बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। उसने यह भी कहा कि उसे शक था कि उसकी पत्नी उससे बेवफाई कर रही है और इसी शक में उसने गुस्से में आकर उसकी जान ले ली।
यह भी पढ़ें: नेहरू प्लेस मार्केट पहुंचे राहुल गांधी ने लोगों से क्या बात की?
दिल्ली के 'न्यू विक्टोरिया' होटल में हत्या
गोपाल की इस जानकारी के बाद मथुरा के हाईवे थाना पुलिस ने तुरंत दिल्ली के 'न्यू विक्टोरिया' होटल के मैनेजर प्रेम कुमार को फोन किया और उस कमरे की जांच करने को कहा, जहां गोपाल और उसकी पत्नी ठहरे थे। जब होटल स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खोला तो उन्होंने देखा कि महिला बिस्तर पर बेहोश पड़ी थी। पुलिस को बुलाया गया और जांच के बाद यह साफ हो गया कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है।
यह भी पढ़ें: पड़ोसी देश के नागरिकों को भी ईरान से वापस लाएगा भारत, जारी किए नंबर
हत्या का केस दर्ज
इसके बाद मथुरा पुलिस ने गोपाल को ढूंढ निकाला और हिरासत में ले लिया। बाद में उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया। दिल्ली के पहाड़गंज थाने में गोपाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और अब आगे की जांच चल रही है। पुलिस अधिकारी निधिन वलसन के अनुसार, यह मामला शुरुआती जांच में विश्वासघात के शक से जुड़ा नजर आ रहा है लेकिन बाकी सब पहलुओं की भी जांच की जा रही है।