logo

ट्रेंडिंग:

भारत पर जकरबर्ग ने ऐसा क्या कहा था कि Meta को मांगनी पड़ी माफी?

मार्क जकरबर्ग की एक टिप्पणी पर Meta India ने माफी मांगी है। जकरबर्ग ने कहा था कि 2024 के चुनाव में मौजूदा सरकार हार गई थी। इसे Meta India ने अनजाने में हुई गलती बताया है।

Mark Zuckerberg

मार्क जकरबर्ग। (Photo Credit: Mark Zuckerberg Facebook)

फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग की एक टिप्पणी को लेकर Meta India ने माफी मांगी है। जकरबर्ग ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार की बात कही थी। इस पर Meta India ने माफी मांगते हुए इसे 'अनजाने में हुई भूल' बताया है।

क्या कहा था जकरबर्ग ने?

मेटा के मालिक मार्क जकरबर्ग ने हाल ही में कहा था, 'कोविड के बाद भारत समेत दुनिया की ज्यादातर मौजूदा सरकारें चुनाव में हार गईं।' उन्होंने एक पॉडकास्ट से कहा था, '2024 दुनिया के लिए एक बड़ा चुनावी साल था। भारत जैसे कई देशों में चुनाव हुए। ज्यादातर जगह मौजूदा सरकारें चुनाव हार गईं। इसके कई कारण हो सकते हैं। सरकारें कोविड से किस तरह निपटीं या आर्थिक नीतियां इसके कारण हो सकते हैं। इससे लगता है कि मौजूदा सरकारों पर लोगों का भरोसा कम हुआ है और शायद लोकतांत्रिक संस्थानों पर भी विश्वास में कमी आई है।'

अश्विनी वैष्णव ने की थी माफी की मांग

जकरबर्ग की इस टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कई बीजेपी नेताओं ने माफी की मांग की थी। अश्विनी वैष्णव ने X पर पोस्ट कर लिखा था, 'दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में 64 करोड़ वोटर्स ने 2024 का चुनाव करवाया। भारत की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार पर फिर से भरोसा जताया।'

 


वैष्णव ने आगे कहा, 'जकरबर्ग ने दावा किया कि कोविड के बाद ज्यादातर मौजूदा सरकारें चुनाव हार गईं, जिसमें भारत भी शामिल है। उनका ये दावा गलत था। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 2.2 अरब फ्री वैक्सीन और दुनियाभर के देशों की कोविड में मदद करने के साथ ही भारत तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। पीएम मोदी की तीसरी जीत इस बात का सबूत है कि जनता को उनपर भरोसा है।'


उन्होंने माफी की मांग करते हुए कहा था, 'ये देखना निराशाजनक है कि खुद जकरबर्ग गलत सूचना फैला रहे हैं। तथ्य सही रखें ताकि विश्वसनीयता बनी रहे।'

मेटा ने माफी मांगते हुए क्या कहा?

जकरबर्ग की इस टिप्पणी पर Meta India में पब्लिक पॉलिसी के वाइस प्रेसिडेंट शिवनाथ ठुकराल ने माफी मांगी। अश्विनी वैष्णव की पोस्ट पर ही माफी मांगते हुए शिवनाथ ठुकराल ने इसे 'अनजाने में हुई गलती' बताया है। 


ठुकराल ने कहा, 'मार्क की ये टिप्पणी कि ज्यादातर सरकारें चुनाव में वापस नहीं लौटीं, कई देशों के बारे में सही थी लेकिन भारत के लिए नहीं। हम अनजाने में हुई इस गलती के लिए माफी मांगते हैं। मेटा के लिए भारत काफी अहम देश है। हम यहां अपना भविष्य देखते हैं।'

 

 

Meta India ने माफी तब मांगी, जब एक दिन पहले ही आईटी मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने समन जारी करने की बात कही थी। निशिकांत दुबे ने कहा था, 'इस गलत सूचना के लिए मेरी समिति मेटा को तलब करेगी। गलत सूचना से किसी भी देश की छवि खराब होती है। इस गलती के लिए मेटा को भारतीय संसद और जनता से माफी मांगनी होगी।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap