बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर से सिद्ध कर दिया कि उनके सबसे करीबी उनके भतीजे आकाश आनंद हैं। दरअसल, आकाश आनंद फिर से बसपा की मुख्य धारा की राजनीति में लौट आए हैं। पार्टी प्रमुख मायावती ने आकाश को मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है। रविवार को दिल्ली में बसपा की हाईलेवल मीटिंग हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया है।
बसपा में अब आकाश आनंद के कद का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनको तीन नेशनल कोऑर्डिनेटर रिपोर्ट करेंगे। ऐसे में आकाश आनंद आगामी चुनाव में बसपा के प्रचार की कमान संभाल सकते हैं। वर्तमान में बसपा में तीन नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं, इन तीनों के ऊपर चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद होंगे।
यह भी पढ़ें: PAK के अधिकारियों से कैसे थे ज्योति के रिश्ते? खुुद खोल दी पोल
तीन नेशनल कोऑर्डिनेटर कौन हैं?
नेशनल कोऑर्डिनेटर राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, रणधीर बेनीवाल और राजाराम हैं। रामजी गौतम संगठन में बिहार प्रदेश के प्रभारी हैं। आकाश आनंद को पार्टी का चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाने के पीछे बसपा में खासतौर से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार जगाने के लिए माना जा रहा है।
आगामी चुनावों में मिलेगी मजबूती
बसपा सूत्रों के मुताबिक, आकाश आनंद की इस नई भूमिका से पार्टी को आगामी चुनावों में मजबूती मिलेगी। यानि कि अब आकाश आनंद बसपा के प्रमुख रणनीतिकार के तौर पर काम करेंगे और चुनावी रैलियों में बसपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार करेंगे। आकाश डायरेक्ट अपनी बुआ और पार्टी सुप्रीमों मायावती को रिपोर्ट करेंगे।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: गरजती तोपें, मिसाइलें, तबाही, सेना ने जारी किया वीडियो
भाषणों की वजह से काफी चर्चा में रहे आकाश
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव 2024 में आकाश आनंद अपने भाषणों की वजह से काफी चर्चा में रहे थे। उन्होंने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की नीतियों पर हमला बोला था। लोकसभा चुनाव के दौरान ही उनकी छवि एक युवा और ऊर्जावान नेता की बनी।
इससे पहले मायावती ने आकाश आनंद और उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को अनुशासनहीनता की वजह से बसपा से बाहर निकाल दिया था। हालांकि, बाद में बसपा प्रमुख ने आकाश की संगठन में वापसी कर ली लेकिन अशोक सिद्धार्थ को बाहर ही रखा।