एमएसपी सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले एक साल से किसान आंदोलन कर रहे थे। किसानों ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के नेतृत्व में केंद्रीय टीम और किसान नेताओं के बीच एमएसपी समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। अब 22 फरवरी को अगली बैठक होगी।
जगजीत सिंह डल्लेवाल बैठक में शामिल हुए
इस बैठक में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी मौजूद रहे। बैठक खत्म होने के बाद डल्लेवाल ने कहा, 'किसानों और सरकार के बीच बैठक हुई। यह एक सकारात्मक बैठक थी। सरकार ने 22 फरवरी को एक और बैठक बुलाई है, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और दो अन्य मंत्री शामिल होंगे। यह बैठक दिल्ली या चंडीगढ़ में हो सकती है, लेकिन इस पर बाद में फैसला लिया जाएगा।'
सभी मुद्दों पर बातचीत हुई- जोशी
वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किसानों के साथ हुई बैठक के बाद कहा, 'आज सभी मुद्दों पर बातचीत हुई है। हमने शांतिपूर्ण तरीके से किसानों की मांगों को सुना है। 22 फरवरी को शिवराज चौहान के नेतृत्व में अगली बैठक होगी।' केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि अगली बैठक में खुद शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: ‘लीगली कन्वर्टेड बैकवर्ड क्लास हैं PM…’ ऐसा क्यों बोले CM रेवंत रेड्डी
अनशन जारी रहेगा- कोहाड़
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने सरकार के साथ बैठक करने के बाद कहा, '28 सदस्यीय किसान नेताओं ने केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की। हमने दस्तावेजों के साथ तथ्य रखे हैं। मंत्रियों और अधिकारियों ने हमें कोई जवाब नहीं दिया। डल्लेवाल ने आज अपनी पोती खो दी लेकिन वह फिर भी बैठक के लिए आए। दोनों मंचों ने डल्लेवाल जी से अनशन छोड़ने का अनुरोध किया लेकिन मैं अपना अनशन तब तक जारी रखूंगा जब तक एमएसपी गारंटी कानून पारित नहीं हो जाता।'
बता दें कि बैठक में खासतौर से फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी पर चर्चा हुई।