IQAir की वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2024 के मुताबिक दुनिया के सबसे प्रदूषित 20 शहरों में से 13 शहर भारत के हैं। इसमें भी सबसे प्रदूषित शहर की लिस्ट में टॉप दो शहर भारत के ही हैं। पहला सबसे प्रदूषित शहर असम-मेघालय सीमा पर स्थित औद्योगिक शहर बर्नीहाट है, दूसरा सबसे प्रदूशित शहर दिल्ली है।
11 मार्च को जारी की गई इस रिपोर्ट में दुनियाभर में भारत को पांचवां सबसे प्रदूषित देश बताया गया है। इस मामले में भारत 2023 में तीसरे स्थान पर था। बर्नीहाट की हवा में वायु में PM 2.5 कणों की औसत सांद्रता 128.2 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पाई गई है। वहीं, दिल्ली में यह 91.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा: 10 में से 9 निगमों में BJP, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला
पूर्वोत्तर राज्यों की आर्थिक राजधानी बर्नीहाट
गुवाहाटी के पास स्थित बर्नीहाट शहर पूर्वोत्तर के सबसे बड़े शहरों में से एक है। इसे पूर्वोत्तर राज्यों की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है। बर्नीहाट शहर, फेरोएलॉय, टायर, सीमेंट, शराब निर्माण, लोहा, इस्पात संयंत्र और पॉलीथीन का प्रोजक्शन करने वाली कई छोटी-छोटी औद्योगिक इकाइयों का घर है।
शहर में भारी संख्या में औद्योगिक इकाइयां होने की वजह से यहां खतरनाक वायु प्रदूषण है। यह इकाइयां बर्नीहाट में वायु प्रदूषण बढ़ा रही हैं। इसके अलावा, औद्योगिक इकाइयां होने की वजह से शहर में माल धुलाई के लिए भारी संख्या में ट्रकों की आवाजाही से होती है। इन कारखानों से निकलने वाले उत्सर्जन की वजह से ही बर्नीहाट में प्रदूषण का स्तर हाई रहता है।
क्यों है भरोसेमंद रिपोर्ट?
इस रिपोर्ट में 138 देशों, क्षेत्रों और प्रदेशों में स्थित 8,954 स्थानों पर 40,000 से अधिक वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों से प्राप्त डेटा का उपयोग किया गया है। इसका विश्लेषण IQAir के वायु गुणवत्ता वैज्ञानिकों द्वारा किया गया है।
IQAir की रिपोर्ट में बताया गया है कि केवल सात देश-ऑस्ट्रेलिया, बहामास, बारबाडोस, एस्टोनिया, ग्रेनेडा, आइसलैंड और न्यूजीलैंड-विश्व स्वास्थ्य संगठन के वार्षिक PM2.5 मानदंडों को पूरा करते हैं। यहां PM2.5 पांच से कम है। 2024 में पांच सबसे प्रदूषित देश चाड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, और भारत हैं।
बर्नीहाट सबसे ज्यादा प्रदूषित क्यों?
दूसरा, क्षेत्र में पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी नहीं है, जिसकी वजह से प्रदूषण को लेकर समय-समय पर रिपोर्ट सामने नहीं आती। पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी है तो भी वह शिलांग में है, जो शहर से 70 किलोमीटर दूर है।
हैरान करने वाली ही बात है कि मेघालय का ये शहर चारों तरफ से पहाड़ो और प्राकृतिक संसाधनों से घिरा हुआ है। बर्नीहाट में हरियाली, झील और पानी है। यह शहर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। लेकिन इन सब के बावजूद मेघालय का ये शहर दुनिया के टॉप प्रदूषित शहरों की लिस्ट में नंबर वन पर शामिल है।
विशेषज्ञों ने बर्नीहाट को लेकर जताई चिंता
विशेषज्ञों ने बर्नीहाट में लगातार बिगड़ते प्रदूषण स्तर के बारे में चिंता जताई है। इस मुद्दे को कम करने के लिए कई उपायों की सरकार से सिफारिश की है। सिफारिश में एक सख्त प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण की बनाने की बात कही गई है। इसके अलावा शहर में नीम, पीपल और अन्य देशी प्रजातियों जैसे प्रदूषण को सोखने वाले पेड़ों को लगाने की बात कही गई है।
बता दें कि मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने मंगलवार को आई रिपोर्ट को देखने के बाद कहा कि यह परेशान करने वाली रिपोर्ट है। संगमा ने कहा कि उनकी सरकार बर्नीहाट में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अपना जरूरी उपाय करेगी।