पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकवादियों के 9 कैंपों को खत्म कर दिया। भारत ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। इस ऑपरेशन के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान ने बौखलाहट में कश्मीर में सीमा पार से हमले शरू कर दिए हैं। इन हमलों में कुछ बच्चों समेत कई लोगों के हताहत होने की खबरें हैं। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान की तरफ से भारतीय नागरिकों को टारगेट करके किए जा रहे इन हमलों पर एक्स पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आशंका जताई है कि शायद खराब समय अभी आने वाला है।
महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'पहलगाम हमले की भयावहता के बाद मुझे लगा था कि मैंने त्रासदी की सारी हदें देख ली हैं लेकिन आज जब मैंने भारत-पाकिस्तान तनाव की गोलीबारी में मारे गए मासूम बच्चों की भयावह तस्वीरें देखीं, तो मुझे एहसास हुआ कि अभी और भी बुरा समय आने वाला है।'
महबूबा ने पोस्ट आगे लिखा कि बदले का कोई अंत नहीं होता और उन्होंने बेजुबान, असहाय लोगों पर पड़ने वाले असर पर चिंता जताई। उन्होंने लिखा, 'जब प्रतिशोध का कोई अंत नहीं होता, तो बेजुबान और असहाय लोग असहनीय कीमत चुकाते हैं - उनका छीन लिया गया भविष्य, एक ऐसा घाव है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।'
यह भी पढ़ें-- '10-15 मिसाइलें गिरी होंगी', भारत की एयरस्ट्राइक पर बोले पाकिस्तानी
पाकिस्तान ने नागरिकों पर किया हमला
महबूबा मुफ्ती की यह टिप्पणी जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की सीमा पार से की गई गोलाबारी के मद्देनजर आई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबरों के अनुसार, बुधवार को जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम गांवों को निशाना बनाकर पाकिस्तानी सेना ने कई सालों में सबसे भीषण गोलाबारी की और मोर्टार दागे, जिसमें चार बच्चों और एक सैनिक सहित कम से कम 13 लोग मारे गए जबकि 57 घायल हो गए।
एलओसी के पास दहशत
पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलीबारी के कारण नियंत्रण रेखा के पास के गांवों में दहशत है। गोलीबारी और हालात बिगड़ने के डर से लोग इस इलाके से पलायन करने के लिए मजबूर हैं। सुरक्षा बल लोगों को भूमिगत बंकरों में और दूसरी सुरक्षित जगहों पर ले जाने के लिए मजबूर हैं। पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास बालाकोट, मेंढर, गुलपुर केरनी और यहां तक कि पुंछ जिला मुख्यालय पर भी गोलीबारी की खबर है। पाकिस्तान की इस गोलीबारी में कई घरों को नुकसान पहुंचा है।
ऑपरेशन सिंदूर
भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 7 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया। इस हमले के बाद भारत की आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान में 4 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 5 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। सेना ने जैश के 4, लश्कर के 3 और हिज्बुल के 2 ठिकानों पर हमला किया है।
यह भी पढ़ें-- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक: तीनों सेनाओं ने कैसे किया एक साथ काम?
पाकिस्तान लगातार कर रहा है गोलीबारी
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करते गुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया। भारत ने साफ किया है कि उसकी यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ थी। हालांकि, पाकिस्तान इससे बौखला गया है। पाकिस्तान की सेना 7 मई से ही LoC पर सीजफायर तोड़ रही है। उसकी तरफ से गोलीबारी हो रही है और मोर्टार दागे जा रहे हैं। पाकिस्तान की सेना घरों और इमारतों पर गोलाबारी कर रही है। पुंछ के गुरुद्वारा साहिब पर भी पाकिस्तान ने हमला किया है। सबसे ज्यादा नुकसान पुंछ में हुआ है। यहां 4 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, पाकिस्तान की इस गोलीबारी का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।