'राहुल-प्रियंका कौन हैं?', टी-शर्ट पर अपनी फोटो देख भड़कीं मिंता देवी
देश
• SIWAN 13 Aug 2025, (अपडेटेड 13 Aug 2025, 8:34 AM IST)
संसद में प्रदर्शन करते हुए प्रिंयका गांधी समेत विपक्ष के तमाम सांसदों ने मिंता देवी की फोटो वाली टी- शर्ट पहनी थी। अब मिंता देवी इस बात पर भड़क गई हैं।

प्रदर्शन की तस्वीर, Photo Credit: PTI
बिहार की मिंता देवी का नाम पिछले कुछ दिनों से देश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके नाम और तस्वीर प्रिंट वाली टीशर्ट पहनकर विपक्ष के सांसदों ने संसद भवन परिसर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। अब जब इस बात की जानकारी मिंता देवी तक पहुंची तो वह भड़क गई। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी या राहुल गांधी कौन हैं? उन्हें मेरी तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनने का अधिकार किसने दिया? उन्होंने वोटर लिस्ट बनाने वाले पर भी सवाल खड़े किए।
दरअसल, प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान जो टी-शर्ट पहनी थी उस पर मिंता देवी की तस्वीर थी और उनका नाम भी लिखा था। विपक्षी सांसदों का कहना है कि वोटर लिस्ट में मिंता देवी की उम्र 124 साल लिखी है। मिंता देवी को उनकी फोटो वाली टी-शर्ट पहनकर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन करना पसंद नहीं आया। इसलिए अब वह विपक्ष के सांसदों पर ही भड़क गई हैं। वह पूछ रही हैं कि उनसे बिना पूछे ऐसा कैसे किया गया।
यह भी पढ़ें-- कौन हैं मिंता देवी, संसद में क्यों छाईं हैं इनकी तस्वीरें?
#WATCH INDIA ब्लॉक के सांसदों ने आज SIR के विरोध में मिंता देवी नाम की टी-शर्ट पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। मिंता देवी कथित तौर पर चुनाव आयोग की मतदाता सूची में 124 साल की बताई गई हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2025
बिहार के सीवान में, मिंता देवी ने कहा, "...मुझे इस बारे में 2-4 दिन पहले पता चला...वे (विपक्षी… pic.twitter.com/PALTiav3hQ
क्या बोली मिंता देवी?
NDTV ने जब मिंता देवी से इस बारे में सवाल पूछा तो वह भड़क गईं और बोली कि 'मुझे इसके बारे में दो चार दिन पहले पता चला। प्रियंका गांधी कौन हैं? राहुल गांधी कौन हैं? उन्हें मेरी तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनने का अधिकार किसने दिया?' मिंता देवी से सवाल किया गया कि आपको किसी प्रशासनिक अधिकारी की तरफ से कोई कॉल भी आया? इस सवाल पर मिंता देवी ने कहा कि 'मुझे किसी का फोन नहीं आया।' मिंता देवी ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए और वोटर लिस्ट में जानकारी ठीक की जानी चाहिए।
आंखे बंद करके बनाई वोटर लिस्ट?
मिंता देवी की नाराजगी सिर्फ विपक्ष से ही नहीं है। उन्होंने वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करने वाले पर भी सवाल खड़े करते हुए वोटर लिस्ट में गलत जानकारी होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से अभी तक उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया है। मिंता देवी चाहती हैं कि उनकी सही जानकारी वोटर लिस्ट में दर्ज हो। उन्होंने कहा, 'जिस किसी ने भी यह डिटेल्स भरीं, क्या उन्होंने अपनी आंखें बंद कर रखी थीं। अगर सरकार की नजर में मैं 124 साल की हू्ं तो सरकार मुझे वृद्धावस्था पेंशन क्यों नहीं दे रही है? मिंता देवी का कहना है कि 124 साल की उम्र वालों को जो सरकार की योजनायें मिलनी चाहिए सरकार मुझे उन योजनाओं का लाभ दे या फिर वोटर आई कार्ड में मेरी डिटेल्स सही की जाएं।
मिंता देवी के उम्र को लेकर जब उनके ससुर तेज बहादुर सिंह ने बताया कि यह मामला जब टीवी और मोबाइल पर देखा तब हम सब को पता चला कि मिंता देवी के वोटर कार्ड में उनकी उम्र 124 साल दिखाई गई है। उन्होंने बताया कि मेरे बेटे और बहू सिवान से बाहर छपरा जिले में रहते हैं और यह गलती हमारी नहीं है बल्कि वोटर लिस्ट बनाने वाले की है।
वोटर लिस्ट में गलत जानकारी
बिहार में चल रहे वोटों के कथित धोखाधड़ी के खिलाफ मंगलवार को विपक्ष के सांसदों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जो टी-शर्ट पहनी थी उस पर बड़े शब्दों में इंग्लिश में मिंता देवी लिखा था। मिंता देवी की उम्र वोटर लिस्ट में 124 साल दिखाई गई है। इसी पर विपक्ष सवाल उठा रहा है।
Opposition MPs staged a bold protest at Makar Dwar against Vote Chori and demand transparency in the electoral process!
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) August 12, 2025
Election Commission has declared the age of Minta Devi, in Bihar as 124 years.
INDIA bloc is raising its voice against such fraud - 124 NOT OUT pic.twitter.com/OelNTSnVb4
विपक्ष का आरोप था कि सिवान जिले में चुनाव आयोग की जल्दबाजी और लापरवाही की वजह से 124 साल की एक महिला का नाम पहली बार मतदाता सूची में जोड़ा गया है। उनका कहना था कि यह घटना बिहार SIR की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
बता दें कि यह बिाहर के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र की सिसवा कला पंचायत के अरजानीपुर गांव का है। यहां मतदाता सूची में मिंता देवी नाम की महिला की उम्र 124 साल दिखाई गई है और पहली बार उनका नाम मातदाता सूची में जोड़ा गया है। हालांकि, जिन मिंता देवी की उम्र 124 साल दिखाई जा रही है उनकी उम्र मात्र 35 साल है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap