भारतीय सेना ने आज रात 01:44 पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयरस्ट्राइक किए, जिसमें भारी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इसके बाद दोनों देशों में स्तिथि और भी गरमा गई है। इसी बीच आज देशभर में एक बड़ा मॉक ड्रिल ‘ऑपरेशन अभ्यास’ के नाम किया जाएगा। यह ड्रिल गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य युद्ध जैसी आपात स्थितियों में नागरिक और प्रशासनिक तैयारियों की जांच करना है। इस ड्रिल में हवाई हमलों, ब्लैकआउट, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने (evacuation), और आपातकालीन बचाव कार्यों की प्रक्रिया को अभ्यास के रूप में दोहराया जाएगा।
मॉक ड्रिल का उद्देश्य
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में सुरक्षा को लेकर चिंता और सतर्कता बढ़ी है। इसके चलते, गृह मंत्रालय ने ‘ऑपरेशन अभ्यास’ नाम से यह मॉक ड्रिल करने का निर्णय लिया था। इसका मुख्य उद्देश्य युद्ध जैसे हालात में भारत की सिविल डिफेंस (Civil Defence) की तैयारियों को परखना और आम नागरिकों को ऐसे हालात में सतर्क एवं जागरूक करना है।
यह भी पढ़ें: जेट, मिसाइल और सटीक निशाना, भारत ने आतंकी ठिकानों को यूं किया ढेर
देशभर के 244 जिलों पर मॉक ड्रिल
यह अभ्यास भारत के 244 सिविल डिफेंस जिलों में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय प्रशासन की सहायता से ब्लैकआउट, सायरन, हवाई हमले के अलर्ट और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं।
मॉक ड्रिल के समय और प्रमुख स्थानों की जानकारी:
अधिकतर जगहों पर मॉक ड्रिल आज शाम 4 बजे से शुरू होगी। हालांकि, कुछ जिलों के समय में मामूली बदलाव हो सकते हैं।
दिल्ली- 4 बजे से 7 बजे तक
स्थान: सभी प्रमुख सिविल डिफेंस स्थानों पर सायरन और रेस्क्यू अभ्यास होगा।
झांसी (उत्तर प्रदेश): शाम 4 बजे
स्थान: रिज़र्व पुलिस लाइन, एसएसपी बी मुरथी ने इसकी पुष्टि की है।
बरेली (उत्तर प्रदेश) ब्लैकआउट रात 8:00 से 8:10 तक
जिला अधिकारी अविनाश सिंह ने सभी नागरिकों से लाइट्स, इन्वर्टर बंद रखने और फोन या टॉर्च के उपयोग से बचने की अपील की है।
केरल सभी 14 जिलों में शाम 4 बजे मॉक ड्रिल शुरू होगी।
प्रमुख स्थानों पर हवाई हमले और राहत कार्य का अभ्यास किया जाएगा।
विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) के कोथा जलारीपेटा शाम 4 बजे हवाई हमले का अभ्यास, इसके बाद शाम 7 बजे ब्लैकआउट (Oxygen Towers और अन्य स्थानों पर) किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: जैश, लश्कर और हिज्बुल, भारतीय सेना ने इन 9 ठिकानों को ही क्यों चुना?
देहरादून (उत्तराखंड): शाम 4 बजे
स्थान: धारा पुलिस चौकी, ज़िला अधिकारी परिसर सहित 5 प्रमुख स्थानों पर सायरन और होटर बजेंगे।
कल्पक्कम (तमिलनाडु) के मैड्रास एटॉमिक पावर स्टेशन और चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट पर शाम 4:00 से 4:30 बजे तक मॉक ड्रिल आयोजित होगी।
मॉक ड्रिल में क्या-क्या होगा?
- हवाई हमला सिमुलेशन – सायरन बजाए जाएंगे और लोगों को कवर में जाने की सलाह दी जाएगी।
- ब्लैकआउट – कुछ स्थानों पर कुछ मिनटों के लिए बिजली बंद की जाएगी।
- रेस्क्यू और इवैक्यूएशन – लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर ले जाने की प्रक्रिया का अभ्यास होगा।
- आपात सेवाओं की जांच – मेडिकल, फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवाब देने की गति और समन्वय का परीक्षण किया जाएगा।