logo

ट्रेंडिंग:

Weather Update: बस 3 दिन और..., गर्मी छूमंतर होगी और झमाझम होगी बारिश

भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। 13 दिन की देरी के बाद अब मॉनसून उत्तर की तरफ बढ़ रहा है। जल्द ही तपती गर्मी से राहत मिल सकती है। जानिए ताजा अपडेट।

Monsoon latest update IMD

मौसम अपडेट, Photo Credit: PTI

लगभग दो हफ्तों से मॉनसून जैसे थम सा गया था लेकिन अब राहत की खबर आ गई है! मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में झमाझम बारिश होने वाली है। यानी 13 दिनों की सुस्ती के बाद मॉनसून फिर से अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। देश के कई हिस्सों में बारिश का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है। खासकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, और ओडिशा जैसे राज्यों में अगले हफ्ते से अच्छी बारिश के आसार हैं। गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बादल सक्रिय हो रहे हैं। इसका मतलब ये है कि जो किसान खेत जोतने के लिए बारिश का इंतजार कर रहे थे, अब वो अपने काम में जुट सकते हैं।

 

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में दो सिस्टम एक्टिव हो रहे हैं, जिनकी वजह से अब मानसून तेजी से आगे बढ़ेगा। इस बार मॉनसून ने शुरुआती दिनों में काफी अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन फिर अचानक रफ्तार धीमी हो गई। अब जब दोबारा सिस्टम मजबूत हो रहा है, तो उम्मीद है कि अगले 7–10 दिन में अच्छी और लगातार बारिश देखने को मिलेगी।

 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति की सुरक्षा में पहली महिला ADC, यशस्वी सोलंकी की पूरी कहानी

14 जून के आसपास एक्टिव मॉनसून

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्काईमेट के प्रमुख जी.पी. शर्मा का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में दो मॉनसून सिस्टम बन रहे हैं, जो आने वाले दिनों में बारिश को फिर से एक्टिव कर सकते हैं। इन सिस्टम्स की वजह से मॉनसून नई जगहों तक तेजी से पहुंच सकता है। इसी बात को मौसम विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने भी माना है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल हैं, और 14 जून के आसपास यह मध्य और पूर्वी भारत के हिस्सों तक पहुंच सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि दूसरे सिस्टम के पूरी तरह बनने की पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन संकेत अच्छे मिल रहे हैं।

 

इन राज्यों में अब तेजी से होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक नया चक्रवातीय सिस्टम (Cyclonic Circulation) बन गया है। इसकी वजह से आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, रायलसीमा और कर्नाटक में जल्द ही अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में कोंकण और गोवा में भी बादल बरस सकते हैं। यानी अब मॉनसून धीरे-धीरे तेज़ी पकड़ रहा है और ज़्यादा इलाकों को कवर करने वाला है।

 

मौसम वैज्ञानिकों ने यह भी बताया कि 14 जून के आसपास एक और चक्रवातीय सिस्टम उत्तर बंगाल की खाड़ी में बनने वाला है। ये सिस्टम ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के रास्ते आगे बढ़ेगा और इन राज्यों में बारिश की रफ्तार और तेज़ करेगा। यानि कुल मिलाकर, अब मॉनसून ने फिर से गति पकड़ ली है और देश के कई हिस्सों में लोगों को जल्द ही गर्मी और उमस से राहत मिलने वाली है। मॉनसून अब धीरे-धीरे पूरे उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है। अगले कुछ दिनों में ये पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों को भी कवर कर लेगा।

 

यह भी पढ़ें: विदेश से लौटे डेलिगेशन से मिले PM मोदी, विपक्षी सांसदों ने क्या कहा?

पूर्व-पश्चिम दिशा में बन रही ट्रफ लाइन

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉनसून की उत्तरी सीमा जल्द ही और आगे बढ़ेगी, जिससे उत्तर भारत में पड़ रही तेज गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि उत्तर तमिलनाडु से लेकर दक्षिण महाराष्ट्र के तट तक एक पूर्व-पश्चिम दिशा में ट्रफ लाइन बन रही है। इसके साथ ही, लगभग 15 डिग्री अक्षांश के आसपास एक शीयर जोन (बादलों की हलचल वाला क्षेत्र) भी बन रहा है, जो बारिश को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।


कहां-कहां पड़ेगी लू? कब मिलेगी राहत? 

देश के कई हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। मंगलवार को मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट में बताया गया कि मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज़ लू चली है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत में 13 जून के बाद लू से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। यानी कुछ दिन और गर्मी झेलनी पड़ेगी, लेकिन इसके बाद मौसम थोड़ा नरम हो सकता है।

 

यह भी पढ़ें: 20 साल, 51802 मौतें; मुंबई की 'लाइफलाइन' लोकल ट्रेन कैसे बनी जानलेवा?

उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी से राहत की उम्मीद

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में बीते कई दिनों से झुलसाने वाली गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। दिल्ली में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हालांकि अच्छी खबर यह है कि मॉनसून आने वाला है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में मानसून 25 से 27 जून के बीच पहुंच सकता है। इससे इन इलाकों में गर्मी और लू से कुछ राहत मिलने की पूरी उम्मीद है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap