मॉनसून की एंट्री से बदला दिल्ली का मौसम, 2 जुलाई तक भीगेगा MP-पंजाब
देश
• NEW DELHI 30 Jun 2025, (अपडेटेड 30 Jun 2025, 7:26 AM IST)
दिल्ली-NCR में मॉनसून दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में आज बारिश की संभावना है, जिसे देखते हुए IMD ने चेतावनी जारी की है।

आज का मौसम, Photo Credit: PTI
दिल्ली वालों को आखिरकार गर्मी से राहत मिल गई है। रविवार को मॉनसून ने राजधानी में दस्तक दे दी। इस बार मॉनसून अपने तय वक्त से एक दिन पहले, यानी 29 जून को ही दिल्ली पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने राजस्थान, पश्चिमी यूपी, हरियाणा और दिल्ली के बाकी हिस्सों को भी कवर कर लिया है। पूरे देश में मॉनसून की वजह से अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। आमतौर पर दिल्ली में मॉनसून 8 जुलाई के आसपास आता है लेकिन इस बार यह 9दिन पहले ही आ गया।
बात करें पहाड़ी इलाकों की तो उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से निर्माणाधीन होटल साइट को नुकसान पहुंचने के बाद नेपाली मूल के करीब नौ मजदूर लापता हो गए हैं। बचाव अभियान जारी है। करीब 28 मजदूर वहां सड़क बनाने का काम कर रहे थे और पास में ही टेंट लगाकर रह रहे थे। बताया जा रहा है कि देर रात 2 बजे बादल फटने के बाद भारी बारिश हुई, जिसमें से 9 मजदूर पानी में बह गए। यह हादसा उत्तराखंड के बड़कोट इलाके में पालीगाड़-सिलाई बैंड के पास हुआ। घटना के बाद से रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी है। बारिश की वजह से सिलाई मोड़ और आसपास के कई इलाकों में हाईवे भी बंद हो गया है।
यह भी पढ़ें: कोलकाता गैंगरेप केस: हिस्ट्रीशीटर निकला मोनोजीत मिश्रा, कई खुलासे
Heavy to Very Heavy Rainfall with isolated Extremely Heavy Rainfall very likely at isolated places over Jharkhand and Odisha.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 29, 2025
Heavy to Very Heavy Rainfall very likely at a few places over Uttarkahand; at isolated places over Gangetic West Bengal, Haryana, Chandigarh & Delhi,… pic.twitter.com/rwkxi4W3NR
इन राज्यों के लिए मौसम विभाग का रेड अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड और ओडिशा के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, कुछ जगहों पर तो बहुत ही ज्यादा बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में भी कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
वहीं गंगा से सटे पश्चिम बंगाल, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पंजाब और पश्चिमी यूपी में भी अलग-अलग जगहों पर अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात, केरल, माहे, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और विदर्भ में भी कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
Past Dates of Monsoon onset over Kerala, advance over Delhi and Entire Country 1999-2025 @PMOIndia @moesgoi @Ravi_MoES @DrJitendraSingh @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive pic.twitter.com/ElVECvYtMM
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 29, 2025
30 जून से 2 जुलाई के बीच कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम भारत में अगले 7 दिनों तक मौसम कुछ ज्यादा ही मेहरबान रहने वाला है। कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों और गुजरात के कई हिस्सों में अगले एक हफ्ते तक कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। 26 जून को मराठवाड़ा के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश के आसार हैं। इस पूरे हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश ज्यादातर इलाकों में होती रहेगी।
उत्तर-पश्चिम भारत
उत्तर-पश्चिम भारत में 30 जून से 2 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में अलग-अलग जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। 30 जून से 2 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो सकती है। आज यानी 30 जून के बीच उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है। पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में 30 जून से 2 जुलाई के बीच कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं, आंधी और बिजली गिरने की आशंका है।
यह भी पढ़ें: गाड़ी, बाइक... घर में क्या-क्या है? जनगणना के लिए हो जाइए तैयार
पूर्वी और मध्य भारत
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड में 30 जून से 2 जुलाई के बीच कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। गंगा के मैदानी इलाकों वाले पश्चिम बंगाल में 30 जून को विदर्भ और बिहार, उप-हिमालयी बंगाल व सिक्किम में 30 जून तक अच्छी बारिश होने के आसार हैं।
30 जून से 1 जुलाई के दौरान अंडमान-निकोबार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, ओडिशा और गंगा के पश्चिमी बंगाल के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक, और कहीं-कहीं पर 40-50 किमी प्रति-घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
पूर्वोत्तर भारत
पूर्वोत्तर भारत में अगले 7 दिन तक कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं गरज के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की भी आशंका है। 30 जून को अरुणाचल प्रदेश में बहुत तेज बारिश होने के आसार हैं।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap