पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के सासंद बापी हलदर को अब तक क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया है, जबकि उन्होंने आंखें निकालने और जीभ तोड़ने की धमकी दे दी है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस उनके खिलाफ ऐक्शन एक्शन नहीं ले रही है। मुर्शिदाबाद हिंसा में अब तक 3 लोग मारे जा चुके हैं। मुर्शिदाबाद के धुलियां, समरेगंज और जंगीपुरा इलाके हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
मुर्शिदाबाद हिंसा में 18 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने मुर्शिदाबाद में प्रदर्शनकारियों को आतंकी कहा है और कहा है कि ये लोग कट्टरपंथी और जिहादी हैं, जो हिंदुत्व को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। वे वक्फ संशोधन कानून के नाम पर हिंदुओं को मिटाने की साजिश कर रहे हैं।
बीजेपी का आरोप- जिहादियों का समर्थन दे रही पुलिस
बीजेपी ने कहा है कि पेट्रोल बम फेंकना, प्रदर्शन कब से हो गया है। बीएसएफ के जवानों को निशाना बनाया जा रहा है, ममता बनर्जी खुलकर उन्हें समर्थन दे रही हैं। तृणमूल का सासंद खुले तौर पर जिहादियों को सपोर्ट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद हिंसा: चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षाबल, 273 गिरफ्तार
बापी हलदर ने क्या कहा था?
बापी हलदर ने कहा था, 'जब तक ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं, तब तक आपकी संपत्तियों की जिम्मेदारी जितनी आपकी है, उतनी ही हमारी है। अगर कोई वक्फ की संपत्तियों की ओर आंख उठाता है तो उसकी आंखे निकाल ली जाएंगी, हाथ तोड़ दिए जाएंगे।'
बीजेपी ने क्या मांग की है?
सुकांत मजूमदार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीएमी सासंद धमकाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'टीएमसी सासंद बापी हलदर, मथूरापुर संसदीय सीट से सासंद है। उन्होंने दिल दहलाने वाली धमकी दी है आंखे निकाल लेंगे, जीभ तोड़ देंगे, अब कायर पश्चिम बंगाल पुलिस को किस बात का इंतजार है, क्यों उसे मुर्शिदाबाद के निर्दोष हिंदुओं के हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 'वक्फ के नाम पर हिंदुओं को मार दिया,' मुर्शिदाबाद हिंसा पर CM योगी
'ममता प्रशासन अयोग्य'
सुकांत मजूमदार ने X पर लिखा, 'बंगाल के निर्दोष हिंदू सच जानते हैं। चुप कर पत्थर फेंकना बंद कीजिए, खुले तौर पर कहिए। ममता बनर्जी, इस बर्बरता की जिम्मेदारी आपकी है, आपके अयोग्य प्रशासन की है।'
क