प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले पर कहा है कि पीड़ित परिवारों को भरोसा देता हूं कि न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर हिंदुस्तानी का खून पहलगाम आतंकी हमले पर खौल रहा है। मन में गहरी पीड़ा है, देश के हर नागरिक को इस हमले से गम पहुंचा है। हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश के दुश्मनों को यह रास नहीं आ रहा है कि कश्मीर में शांति है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहलगाम में हुआ यह हमला आतंक के सरपरस्तों की हताशा को दिखा रहा है। यह उनकी कायरता को दिखा रहा है। कश्मीर में जब शांति बहाल हो रही थी, लोगों के लिए नए अवसर खुल रहे थे तो यह दुश्मनों को रास ही नहीं आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कश्मीर प्रगति की राह पर है।
'न्याय मिलेगा, मैं भरोसा देता हूं न्याय मिलेगा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पीड़ित परिवारों को मैं भरोसा देता हूं कि न्याय मिलेगा। न्याय मिलकर रहेगा। इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा। पूरा विश्व, आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में 140 करोड़ हिंदुस्तानियों के साथ खड़ा है।'
यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक पर भड़काऊ पोस्ट: 19 गिरफ्तार, नेता से लेकर छात्र तक शामिल
'हताश हो गए हैं आतंक के सरपरस्त'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पहलगाम में हुआ ये हमला, आतंक के सरपरस्तों की हताशा को दिखाता है, उनकी कायरता को दिखाता है। ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों में एक वाइब्रेंसी थी, निर्माण कार्यों में अभूतपूर्व गति आई थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी, लोगों की कमाई बढ़ रही थी, युवाओं के लिए नए अवसर तैयार हो रहे थे। देश के दुश्मनों को, जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को ये रास नहीं आया।'
यह भी पढ़ें: कश्मीर में एक्टिव 14 मोस्ट वॉन्टेड आतंकी, एजेंसियों ने जारी की लिस्ट
'भारत जैसा ही गुस्सा पूरी दुनिया में है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत के लोगों में जो आक्रोश है, वह आक्रोश पूरी दुनिया में है। इस आतंकी हमले के बाद लगातार दुनिया भर से संवेदनाएं आ रही हैं। मुझे भी ग्लोबल लीडर्स ने फोन किए हैं, पत्र लिखे हैं, संदेश भेजे हैं। इस जघन्य तरीके से किए गए आतंकी हमले की सब ने कठोर निंदा की है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।'
'आतंक के आका चाहते हैं कश्मीर फिर से तबाह हो'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आतंकी और आतंक के आका चाहते हैं, कश्मीर फिर से तबाह हो जाए और इसलिए इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया। आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता, हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यही एकता, आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार है।'