कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी (CCS) ने 850 करोड़ रुपये का एक नोटिस भेजा है। यह नोटिस, सिद्धू को उस दावे के लिए भेजा गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आयुर्वेदिक इलाज और जीवनशैली में लाए गए कुछ बदलावों की वजह से उनकी पत्नी का चौथे स्टेज का कैंसर ठीक हो गया और यह किसी चमत्कार से कम नहीं था।
बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक CCS कन्वेनर डॉ. कुलदीप सोलंकी ने नोटिस में कहा है कि ऐसे दावों की वजह से एलोपैथिक दवाइयों के खिलाफ लोगों में गलत धारणा पैदा होती है। कैंसर से पीड़ित मरीजों को अपनी दवाइयां रोकनी पड़ रही हैं, जिसकी वजह से कैंसर जानलेवा हो जा रहा है।
'कैंसर मरीजों की जान जा सकती है'
डॉ. कुलदीप सोलंकी का दावा है कि यह झूठी बातें हैं, जिनकी वजह से कैंसर पीड़ित लोगों की जिंदगी खतरे में आ सकती है। उन्होंने नवजोत कौर सिद्धू से कहा है कि वे आकर इस पूरे प्रकरण पर अपना पक्ष रखें। वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करें, उनके तथ्यों को तोड़-मरोड़कर परोसने की वजह से कई लोगों की जिंदगी खतरे में आ सकती है।
नवजोत सिद्धू का दावा क्या था?
नवजोत सिद्धू ने 21 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। उन्होंने दावा किया था कि डॉक्टरों ने कहा था कि उनकी पत्नी के बचने के 3 फीसदी चांस हैं, उन्होंने स्टेज 4 के कैंसर को मात दे दी। कुछ तरीकों ने उनके कैंसर को खत्म किया, डॉक्टरों ने कहा था कि कौर के पास सिर्फ 40 दिन हैं।
सिद्धू ने यह भी कहा था कि कैंसर सूजन की तरह है। आटा, दूध, रिफाइंड, चीनी और मैदा खतरनाक है। कैंसर चीनी से बढ़ता है। अमेरिकी डॉक्टरों ने भारत में रिसर्च किया और बताया कि कैंसर का इलाज आयुर्वेद से हो सकता है। मैंने 10 घंटे तक सब कुछ पढ़ा और तब यह तय किया कि शुगर, आटा, मैदा, ड्रिंक, समोसा और जलेबी नहीं खानी है।
नवजोत सिद्धू ने दावा किया था कि धीरे-धीरे पत्नी की सेहत सुधरने लगी। अगर आप चीनी और कार्बोहाइड्रेट नहीं लेते हैं तो कैंसर कोशिकाएं खुद ही मर जाएंगी। उन्होंने हल्दी और नीम को लेकर भी कहा था कि इससे भी कैंसर सेल खत्म होती है।
डॉक्टरों ने सिद्धू के बयान को बताया गलत
सिद्धू के इस बयान की डॉक्टरों ने निंदा की थी। टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर सीएस परमेश ने कहा था कि सिद्धू के दावों में कोई सत्यता नहीं है। सिद्धू ने खुद अपने बयान पर कहा था कि डॉक्टर भगवान हैं, डॉक्टर मेरी प्राथमिकता हैं। मेरे पास घर पर ही डॉक्टर हैं। हमने जो भी किया है वह डॉक्टर की सलाह पर ही किया है।