logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में दोगुनी हुई पार्किंग फीस, अब किसे-कितने रुपये चुकाने होंगे?

अब दिल्ली में वाहन पार्क करने पर दोगुना भुगतान करना पड़ेगा। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने 29 अक्टूबर से फीस बढ़ा दी है। बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच एनडीएमसी ने यह फैसला लिया है।

Car Parking.

प्रतीकात्मक फोटो। (AI generated image)

दिल्ली की हवा इन दिनों बेहद खराब है। आसमान में धुंध छाई है। इस बीच नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। परिषद ने अपने अधिकार क्षेत्र में पार्किंग फीस दोगुनी कर दी है, ताकि लोग कम से कम निजी वाहनों का इस्तेमाल करे। एनडीएमसी का मानना है कि इससे वायु गुणवत्ता को बेहतर करने में मदद मिलेगी। यह निर्णय सभी निजी वाहनों और ऑफ स्ट्रीट व इनडोर पार्किंग स्थलों पर लागू होगा।

 

एक नोटिस के बताया गया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के द्वितीय चरण के उपायों को लागू करने का निर्देश दिया है, क्योंकि शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बढ़ गया है। मंगलवार की शाम सात बजे यह 302 तक पहुंच गया था। बता दें कि 10 दिन पहले यानी 19 अक्टूबर को दिवाली की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) लागू किया गया था।

 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति की इस फोटो की इतनी चर्चा क्यों, कैसे बेनकाब हुआ पाकिस्तान?

 

नए शुल्क के मुताबिक अब चार पहिया वाहनों को 20 की जगह 40 रुपये प्रति घंटे का भुगतान करना होगा। वहीं बाइक पर 20 रुपये प्रति घंटे की पार्किंग फीस लगेगी। बस पार्किंग फीस को 150 से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति घंटा कर दिया है। हालांकि यह बढ़ोतरी मासिक पास धारकों पर लागू नहीं होगी। 

 

न्यूज एजेंसी पीटीआई को एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीएक्यूएम के आदेश के पालन पर 29 अक्टूबर से जीआरएपी के दूसरे चरण के निरस्त होने तक एनडीएमसी ने अपने सभी पार्किंग स्थलों (ऑफ-रोड/इनडोर) पर शुल्क दोगुना कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें: क्या आज हमारी धरती से टकराएगा दूसरी दुनिया से आया धूमकेतु, नासा ने क्या कहा?

 

अधिकारी ने आगे जानकारी दी कि एनडीएमसी मौजूदा समय में 126 पार्किंग स्थलों का संचालन करती है। इनमें 99 सड़क के किनारे और तीन ‘इनडोर/मल्टी-लेवल’ कार पार्किंग हैं।

Related Topic:#Air Pollution

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap