logo

ट्रेंडिंग:

TB मुक्त भारत के लिए क्रिकेट के मैदान पर भिड़ेंगे नेता और अभिनेता

भारत देश से टीबी जैसी बीमारी को खत्म करने के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से देश के नेता और अभिनेता शनिवार को एक क्रिकेट मैच खेलने जा रहे हैं।

neta 11 vs abhineta 11

नेताओं और अभिनेताओं के बीच होगा क्रिकेट मैच, Photo Credit: Anurag Thakur X Handle

टीबी मुक्त भारत के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच नेताओं और अभिनेताओं के बीच खेला जाएगा। यह मैच महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के MCA क्रिकेट ग्राउंड पर 22 मार्च की शाम को खेला जाएगा। एक तरफ नेताओं की टीम होगी तो दूसरी तरफ अभिनेताओं की टीम खेलेगी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी है। टीबी मुक्त अभियान के तहत ही ऐसा ही एक मैच दिसंबर 2024 में राज्यसभा चेयरमैन XI और लोकसभा स्पीकर XI के बीच दिल्ली में खेला गया था। उस मैच में पहुंचे दोनों सदनों के नेताओं ने प्रण लिया था कि वे भारत को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में काम करेंगे और अपने-अपने क्षेत्र में इसको लेकर जागरूकता भी फैलाएंगे। अब यह अभियान दिल्ली से चलकर मुंबई पहुंच गया है और नेताओं के साथ-साथ अब इससे अभिनेताओं को भी जोड़ा जा रहा है।

 

इस मैच के बारे में लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने X पोस्ट में लिखा है, 'टीबी हारेगा, देश जीतेगा! आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की परिकल्पना ‘टीबी मुक्त भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए क्रिकेट की पिच पर उतरेंगे राजनीति और सिनेमा जगत के धुरंधर, देखना न भूलें।' आपको यह भी बता दें कि इस क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण शनिवार शाम 6 बजे से दूरदर्शन पर भी किया जाएगा।

 

क्या बोले सुनील शेट्टी?

अभिनेता सुनील शेट्टी भी इस अभियान को अपना समर्थन देने के लिए क्रिकेट के मैदान पर उतरेंगे। इस मैच के बारे में उन्होंने कहा, 'क्रिकेट हमेशा से भारत के लिए एक खेल से ज्यादा रहा है। यह एक ऐसी ताकत है जो लोगों को एकजुट करती है, उन्हें प्रेरणा देती है और मजबूत संदेश देती है। आज यह एक महान उद्देश्य का हिस्सा है, टीबी मुक्त भारत। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को और मजबूत कर रहा है। इसकी अगुवाई सांसद अनुराग सिंह ठाकुर कर रहे हैं, जो टीबी पर एक ग्लोबल चैंपियन हैं।'

 

 

उन्होंने आगे कहा, 'यह मैच सांसदों और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को एकजुट करता है और एक मजबूत संदेश भी भेजता है। टीबी के खिलाफ लड़ाई में हम सबके साथ की जरूरत है। अगर हमारी एकजुट आवाज जागरूकता फैला सकती है, शुरुआती स्टेज पर ही डिटेक्शन को बढ़ावा दे सकती है और टीबी के बारे में फैली गलत बातों को खत्म कर सकती है तो हर फेंकी गई गेंद के साथ और हर रन के साथ हम टीबी मुक्त भारत की दिशा में आगे बढ़ेंगे।'

 

बताते चलें कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत दिसंबर 2024 में दिल्ली के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में लोकसभा स्पीकर XI की टीम ने जीत हासिल की थी। उस टीम के कप्तान अनुराग सिंह ठाकुर थे। तब दोनों टीमों की ओर से अलग-अलग पार्टियों के सांसद खेलने उतरे थे और सबने एक सुर में टीबी को हराने का संकल्प लिया था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap