logo

ट्रेंडिंग:

जासूसी के शक में CRPF जवान गिरफ्तार, NIA कर रही पूछताछ

NIA ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि आरोपी जासूसी की गतिविधियों में शामिल रहा है। वह गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान के साथ साझा कर रहा था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Jail

AI Generated Image. (Photo Credit: Meta AI)

केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के एक जवान को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी का कहना है कि जवान पाकिस्तान के साथ भारत की गोपनीय और संवेदनशील जानकारियां साझा कर रहा था। आरोपी की पहचान मोती राम जाट के तौर पर हुई है। वह पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ संपर्क में है। आरोप हैं कि वह पाकिस्तान को खुफिया जानकारी लगातार दे रहा था। उसकी वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभावित हुई है, वह साल 2023 से ही पाकिस्तान के साथ संपर्क में है।

NIA ने अपने बयान में कहा, 'आरोपी मोती राम जाट सक्रिय तौर पर पाकिस्तान के साथ जासूसी में शामिल रहा है। वह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान के साथ शेयर कर रहा था। उसे पाकिस्तान के खुफिया विभाग से फंड भी मिल रहे थे। उसे कई चैनल के जरिए पैसे भेजे जा रहे थे।'

NIA ने CRPF जवान को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी जवान के साथ पूछताछ कर रही है। 6 जून तक के लिए पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे NIA की रिमांड में भेजा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद NIA की रडार भारत और पाकिस्तान के बीच जासूस कर रहे पूरे नेटवर्क पर है।

अब तक इस महीने में 12 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पंजाब, हरियाणा और यूपी के लोगों पर गाज गिरी है। पाकिस्तानी नेटवर्क पूरे उत्तर भारत में फैला है। गिरफ्तार लोगों में सबसे ज्यादा चर्चा यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की हुई थी। वह ट्रैवेल व्लॉगर हैं, इंटरनेट पर उनके प्रशंसकों की संख्या लाखों में है। उनकी धर-पकड़ के सिलसिले में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। कई सारे यूट्यूब चैनल भी सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर है।  

Related Topic:#NIA

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap