logo

ट्रेंडिंग:

फोन कॉल में तहव्वुर राणा ही था? 26/11 की गुत्थी सुलझाएगा वॉयस सैंपल!

मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता आतंकी तहव्वुर राणा की आवाज का नमूना लिया जा सकता है। NIA के लिए यह सैंपल बेहद जरूरी है। अगर तहव्वुर सैंपल देने से इनकार करेगा तो NIA कोर्ट से परमिशन लेगी।

Tahawwur Rana Latest Update

तहव्वुर राणा, Photo Credit: News Arena

26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लगातार पूछताछ कर रही है। अब एजेंसी तहव्वुर राणा से उसके वॉयस सैंपल और हैंडराइटिंग सैंपल लेने की तैयारी में है। यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि यह पुष्टि की जा सके कि फोन पर की गई बातचीत में राणा ही शामिल था। अगर राणा वॉयस सैंपल देने से इनकार करता है, तो NIA अदालत से अनुमति लेकर यह सैंपल ले सकती है, क्योंकि यह जांच के लिए बेहद जरूरी है।

 

'याद नहीं, पता नहीं' जैसे जवाब दे रहा राणा

राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किए जाने के बाद NIA ने उसे 18 दिन की हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान वह बार 'याद नहीं' और 'पता नहीं' जैसे जवाब दे रहा है, जिससे जांच में दिक्कत आ रही है। NIA का मानना है कि राणा जानबूझकर सहयोग नहीं कर रहा है और समय खींचने की कोशिश कर रहा है। NIA ने राणा से डेविड कोलमैन हेडली के बारे में भी पूछताछ की है, जो 26/11 हमलों में एक प्रमुख गवाह रहा है। 

 

यह भी पढ़ें: 'ऐसा वकील हो जो मेरा फायदा ना उठाए', तहव्वुर ने NIA कोर्ट ने की मांग

वॉयस सैंपल नहीं दिया तो आगे क्या?

अगर तहव्वुर राणा वॉयस सैंपल देने से इनकार करता है, तो NIA अदालत से अनुमति लेगी। अगर अदालत की अनुमति के बाद भी आरोपी वॉयस सैंपल देने से मना करता है, तो यह कोर्ट की अवमानना माना जा सकता है और इसके लिए सजा हो सकती है। इसके अलावा तहव्वुर के ट्रायल में मुश्किलें आ सकती है क्योंकि इससे जज मान सकते हैं कि उसने कुछ छिपाने के लिए सैंपल देने से मना किया है। इस सैंपल का तहव्वुर राणा के 26/11 हमलों के दौरान किए गए फोन कॉल्स और पुराने रिकॉर्डिंग से मैच किए जाएंगे। एक बार कोर्ट से परमिशन मिलने के बाद केंद्रीय फोरेंसिक साइंस लैब के एक्सपर्ट्स NIA ऑफिस में आएंगे और नॉयस फ्री कमरे में सैंपल लेंगे। 

 

यह भी पढ़ें: वे 9 चेहरे जिन्होंने पाकिस्तान से बैठकर की मुंबई हमले की प्लानिंग

18 दिन की हिरासत में राणा

अमेरिका से प्रत्यर्पित होने के बाद राणा को नई दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स के भीतर स्थित एनआईए की हिरासत में रखा गया है और उससे  लगातार पूछताछ की जा रही है। एनआईए की 18 दिनों की पूछताछ में 26/11 में पाकिस्तानी नागरिक इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान की संभावित भूमिका का भी पता लगाया जाएगा। इसके अलावा मुख्य साजिशकर्ता जकीउर रहमान लखवी और साजिद मजीद मीर की भूमिका के बारे में भी पूछताछ की जा सकती है। राणा ने NIA को पाकिस्तान में अपने मूल, परिवार, शिक्षा, अपनी पत्नी के साथ कनाडा में अप्रवास और शिकागो में एक आव्रजन और यात्रा एजेंसी खोलने के बारे में भी बताया। एनआईए सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के पहले दिन राणा ने काफी कम जानकारी शेयर की। 

Related Topic:#Tahawwur Rana

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap