उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के निक्की यादव हत्याकांड ने सभी को दहला दिया था। इस केस की जांच दहेज उत्पीड़न के कारण हुई हत्या के रूप में हो रही है लेकिन हर दिन इस मामले में नए खुलासे भी हो रहे हैं। कुछ नए सबूतों में विपिन के घर के पास का नया सीसीटीवी फुटेज और उसका निजी बयान, हॉस्पिटल मेमो शामिल हैं। हर दिन नए सबूत इस केस को उलझा रहे हैं जिससे यह मामला और पेचीदा बनता जा रहा है। इन सबूतों के सामने आने के बाद मामले में क्या नया मोड़ आएगा वह पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
पुलिस के अनुसार, निक्की को उसके घर में पीटा गया था और उस पर किसी तरह का फ्लेमेबल लिक्विड डालकर उसे आग लगा दी। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से पहले का भी वीडियो सामने आया था जो उसकी बड़ी बहन कंचन ने ही बनाया था।
विपिन और उसके परिवार वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विपिन का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें कथित तौर पर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करते समय उसके पैर में गोली लगी थी। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने जांच, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और निक्की के परिवार और गवाहों की सुरक्षा की मांग की है। उसके परिवार का आरोप है कि 2016 में उसकी शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा जबकि उन्होंने उसे एक स्कॉर्पियो एसयूवी, मोटरसाइकिल और गहने दिए थे। उनका दावा है कि बाद में उस पर 36 लाख रुपये और एक लग्जरी कार के लिए दबाव डाला गया।
यह भी पढ़े- वैष्णो देवी रूट पर लैंडस्लाइड, 30 की मौत; जम्मू में बारिश से तबाही
विपिन के घर के पास का सीसीटीवी फुटेज
विपिन के घर के पास की एक दुकान का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें कार के पास कोई खड़ा दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है उस वीडियो में दिख रहा व्यक्ति विपिन है। उस वीडियो में दिख रहा है कि लड़का अचानक से घर की ओर दौड़ता है और फिर जल्द ही वापस भी लौट जाता है। उसके कुछ ही देर बाद घबराए हुए लोग घर की ओर भागते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि फुटेज में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है और इसकी सत्यता की जांच की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) सुधीर कुमार ने पीटीआई को बताया, 'यह हमारी जांच का हिस्सा है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर की जाएगी और पूरी होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।'
यह भी पढ़े- 'असम खतरनाक जगह हो गई है', सैयदा हमीद ने फिर दिया विवादित बयान
निजी अस्पताल का मेमो
जिस निजी अस्पताल में निक्की को पहली बार भर्ती कराया गया था, वहां से मिले मेमो में लिखा है, 'घर पर गैस सिलेंडर फटने से मरीज गंभीर रूप से जल गया है।' इसमें आगे कहा गया है कि निक्की को एक रिश्तेदार देवेंद्र लेकर आया था और उसकी हालत गंभीर थी।
निक्की हत्याकांड में ससुराल वालों पर सवाल किया जा रहा था कि दहेज के लालच में उसे जलाकर मार दिया गया है। हालांकि, पुलिस जांच हर दिशा में कर रही है। निक्की के अंतिम संस्कार का फुटेज सामने आया है जिसमें उसके ससुर उसको मुखाग्नि देते दिख रहे हैं।
निक्की के पिता की अपील
निक्की के पिता भिकारी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की अपील करते हुए कहा, 'उनके घर पर बुलडोजर चला देना चाहिए और उसे फांसी दे देनी चाहिए।' उन्होंने निक्की की हत्या का संबंध उसकी और उसकी बहन की सोशल मीडिया गतिविधियों से होने के आरोपों को भी खारिज किया और दावा किया, 'विपिन की मां भी इंस्टाग्राम इस्तेमाल करती थीं, रील्स निक्की की हत्या का कारण नहीं हैं। मैंने अपनी बेटियों को ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए 1.5 लाख रुपये दिए थे। मेरी बेटियां पार्लर चला रही थीं और अपने बच्चों को पढ़ा रही थीं।'
इस मामले में 22 अगस्त को कासना पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 61(2) (आजीवन कारावास से दंडनीय अपराध करने का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने कहा कि अस्पताल के मेमो, प्राथमिकी बयान और सीसीटीवी फुटेज सहित सभी सुरागों की गहन जांच की जा रही है।