दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने से जुड़ी कुछ खबरें हाल ही में सामने आई हैं। अब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इन खबरों की सच्चाई बताई। नितिन गडकरी ने अपने एक्स अकाउंट में लिखा-, 'कुछ मीडिया संस्थान दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने के बारे में भ्रामक खबरें फैला रहे हैं। ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं है। दोपहिया वाहनों के लिए टोल पर छूट पूरी तरह जारी रहेगी। बिना सच्चाई जाने भ्रामक खबरें फैलाकर सनसनी पैदा करना स्वस्थ पत्रकारिता के लक्षण नहीं है। मैं इसकी निंदा करता हूं।'
हाल ही में कई मीडिया संस्थानों ने दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स वसूलने की खबरें प्रकाशित की। इन रिपोर्ट्स में कहा गया कि 15 जुलाई से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का नया नियम लागू होगा। इसके तहत सभी दो पहिया वाहन चालकों को अब फास्टैग के माध्यम से टोल का भुगतान करना होगा। नियमों के उल्लंघन पर 2 हजार रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ेगा। बता दें कि अभी तक देश में दोपहिया वाहनों पर कोई टोल टैक्स नहीं लगता है। खबरों के सामने आने के बाद न केवल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, बल्कि जनता में हड़कंप मच गया। मगर अब नितिन गडकरी के स्पष्टीकरण के बाद जनता ने राहत की सांस ली है।
एनएचएआई ने भी जारी किया स्पष्टीकरण
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने भी मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया। प्राधिकरण ने कहा कि मीडिया के कुछ हिस्सों में ऐसी खबरें आई हैं कि भारत सरकार दोपहिया वाहनों पर यूजर फीस लगाने की योजना बना रही है। एनएचएआई यह स्पष्ट करना चाहता है कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। दोपहिया वाहनों के लिए टोल शुल्क लगाने की कोई योजना नहीं है।
15 अगस्त से फास्टैग का सलाना पास
कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सलाना FASTag प्लान का खुलासा किया। यह नियम 15 अगस्त से लागू होगा। 3000 रुपये में यह पास मिलेगा और सिर्फ निजी वाहनों पर लागू होगा। एक साल में 200 बार बिना टोल टैक्स के यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। अगर किसी व्यक्ति ने एक साल से पहले ही 200 बार ट्रोल फ्री सुविधा का लाभ ले लिया है तो उसे आगे की यात्रा पर टोल टैक्स का भुगतान करना होगा। नया नियम सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू होगा।
कांग्रेस ने बनाया मुद्दा
मीडिया रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार को घेरा और दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने का विरोध किया। पार्टी ने अपने एक्स अकांउट पर लिखा, 'अब बाइक वालों से भी जबरन टोल टैक्स की वसूली होगी। अगर आपने टोल टैक्स देने में आनाकानी की तो 2000 रुपये का जुर्माना भी लगेगा। इस नए प्लान के लिए एक 'थैंक्यू' तो बनता है।'