केंद्र सरकार से चल रही तनातनी के बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए एक चुनौती दी है। एमके स्टालिन ने कहा है कि अमित शाह ही नहीं, कोई भी शाह तमिलनाडु पर शासन नहीं कर पाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की कोई भी ताकत देश के सबसे दक्षिणी राज्य तमिलनाडु पर राज नहीं कर सकता। स्टालिन ने यह भी कहा कि छापेमारी और तोड़फोड़ वाला तरीका तमिलनाडु में काम करेगा। स्टालिन का यह बयान उस वक्त आया है जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हाल ही में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कझगम के साथ गठबंधन का ऐलान किया है। हालांकि, गठबंधन की घोषणा होते ही AIADMK ने यह कह दिया कि यह गठबंधन सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए ही है।
तिरुवल्लूर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए स्टालिन ने बीजेपी को चुनौती दी। दरअसल, हाल ही में अमित शाह ने दावा किया था कि साल 2026 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी-AIADMK का गठबंधन तमिलनाडु में सरकार बनाएगा। इसी का जवाब देते हुए स्टालिन ने कहा, 'मैं उन्हें चुनौती देता हूं। तमिलनाडु आपके सामने कभी नहीं झुकेगा। अमित शाह ही नहीं, कोई भी शाह तमिलनाडु पर शासन नहीं कर पाएगा।'
यह भी पढ़ें- 14 साल पुराने केस में जगन पर ऐक्शन, ED ने जब्त की 800 करोड़ की संपत्ति
'हम गुलाम नहीं जो झुक जाएंगे'
स्टालिन ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा, 'छापेमारी करने पार्टी तोड़ने वाला फॉर्मूला तमिलनाडु में काम नहीं करेगा। हम हर चुनौती को पार करेंगे। खुद को बेवकूफ मत बनाइए। 2026 में एक बार फिर से द्रविड़ मॉडल की सरकार बनेगी। तमिलनाडु हमेशा से दिल्ली के कंट्रोल से बाहर रहा है। हम गुलाम नहीं हैं, जो झुक जाएंगे। जब तक एम के स्टालिन जिंदा है, आपके प्लान काम नहीं करेंगे।'
हाल ही में पीएम मोदी ने तमिलनाडु को केंद्र की ओर से मिल रहे फंड का जिक्र किया था। इसका जवाब देते हुए स्टालिन ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु आए थे लेकिन उन्होंने यह कहा कि हमें कितना भी फंड मिल जाए, हम रोते रहते हैं। मैं उन्हें बड़ी विनम्रता से याद दिलाना चाहता हूं कि उन्होंने ही एक बार यह नहीं कहा था कि क्या राज्य भिखारी हैं जो हमेशा केंद्र सरकार के सामने हाथ फैलाते रहेंगे? हम जो मांगते हैं, वह तमिलनाडु का हक है। मैं एक सीट के लिए किसी के आगे रोता या गिड़गिड़ाता नहीं हूं।'
यह भी पढ़ें- 99 पैसे में 21 एकड़: आंध्र ने TCS को इतने सस्ते में क्यों दे दी जमीन?
बीजेपी से जारी तकरार को देखते हुए स्टालिन ने कहा, 'क्या धर्मेंद्र प्रधान ने तमिल लोगों को गवार कहकर बाद में माफी नहीं मांगी थी? उससे पहले एक और केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि तमिनलाडु के लोग बम धमाके में शामिल थे, उस मंत्री ने भी बाद में माफी मांगी थी। आप उन लोगों का फायदा उठाकर शासन करना चाहते हैं, जिनमें आत्मसम्मान नहीं है। इतिहास पढ़ लीजिए। हमारी धरती आत्मसम्मान, बहादुरी और गर्व की रही है। हमने कभी भी ऐसी गतिविधियों को जगह नहीं दी है।'
बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा के चुनाव अगले साल होने हैं। डीएमके की अगुवाई में कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन एक बार फिर सत्ता में वापसी की तैयारी कर रहा है। वहीं, तमिनलाडु में पैर जमाने की कोशिशों में लगी बीजेपी, राज्य में AIADMK के साथ फिर से गठबंधन को मजबूत करके सत्ता में आने के लिए तमाम जतन कर रही है।