नोएडा में पुलिस ने ब्लैकमेलिंग और अवैध उगाही के आरोप में दो पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इस सिंडिकेट में और भी पत्रकार व इनफ्लुएंसर तो शामिल नहीं है। गिरफ्तार महिला एक चैनल में एंकर है तो वहीं दूसरा आरोपी पत्रकार एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में एंकर है। दोनों की पहचान शाजिया निसार और आदर्श झा के रूप में हुई है। पुलिस ने सोमवार को ही दोनों को गौतम बुद्ध नगर अदालत में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
नोएडा के थाना सेक्टर 58 के प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि जगदीश चंद्रा ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायत में उन्होंने कहा कि उनके चैनल 'भारत 24' की एंकर शाजिया निसार उन्हें ब्लैकमेल कर रही हैं और अब तक करोड़ों रुपये की वसूल कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: 'आतंकी छिपे हैं तो हम अंदर तक घुसेंगे', जयशंकर की PAK को वॉर्निंग
ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट चलाने का आरोप
थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच की गई। सोमवार को एंकर शाजिया निसार और एक राष्ट्रीय अखबार के डिजिटल विंग में एंकर आदर्श झा को अवैध उगाही और ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट चलाने के आरोप में पकड़ा गया है। सोमवार को ही दोनों को गौतम बुद्ध नगर अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: नोटबंदी से ऑपरेशन सिंदूर तक; मोदी सरकार के 11 साल के 11 बड़े फैसले
34.50 लाख की नकदी मिली
पुलिस के मुताबिक एंकर शाजिया निसार के घर से 34.50 लाख रुपये की नकदी मिली है। अभियोजन पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक चौहान ने बताया कि इस मामले में 'भारत 24' चैनल ने तीन मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं।