देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 15 दिनों में कोरोना के सक्रिय मामलों में 20 गुणा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 5,755 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई है।
पूरे देश में पिछले 24 घंटे में 391 केस सामने आए हैं जबकि 760 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल है। केरल के बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में कोरोना के केस सक्रिय हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली CM को मिली जान से मारने की धमकी, पकड़ा गया आरोपी
केरल में एक दिन में 127 नए केस
केरल अब भी सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है, जहां एक ही दिन में 127 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद गुजरात में 102, पश्चिम बंगाल में 26 और दिल्ली में 73 नए मामले सामने आए। इन राज्यों के साथ में कुल मिलाकर देशभर में 391 नए मामलों की बढ़ोतरी हुई। बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अस्पतालों की तैयारियों की जांच के लिए मॉक ड्रिल (अभ्यास) आयोजित किए हैं।
यह भी पढ़ें: आधिकारिक भाषा से नई आरक्षण नीति तक, आंदोलन से लद्दाख को क्या मिला?
महाराष्ट्र में 29 नए मामले दर्ज
महाराष्ट्र में शनिवार को 29 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 577 पहुंच गई है। वहीं, शनिवार को एक और मौत हुई, जिससे कुल मृतक संख्या 18 हो गई। पश्चिम बंगाल ने 24 घंटे में 26 नए मामले और 88 रिकवरी दर्ज की। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 622 है और मृतकों की संख्या अभी भी 1 पर बनी हुई है।