logo

ट्रेंडिंग:

'क्या लोग मोदी के नाम से सिंदूर लगाएंगे?', ऑपरेशन सिंदूर पर भगवंत मान

भगवंत मान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर बीजेपी नेता वोट मांग रहे हैं। क्या अब लोग मोदी के नाम से सिंदूर लगाएंगे?

Bagwant mann । Photo Credit: PTI

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान । Photo Credit: PTI

पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ‘सिंदूर’ को मजाक बना दिया है और पूछा कि क्या यह ‘वन नेशन, वन हस्बैंड’ योजना है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर वोट मांग रही है। इन लोगों ने सिंदूर को मजाक बना दिया है। वे हर घर में सिंदूर भेज रहे हैं। क्या अब आप मोदी के नाम से सिंदूर लगाएंगे? क्या यह 'वन नेशन, वन हस्बैंड' योजना है? लुधियाना में होने वाले उपचुनाव से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर वोट मांगने के सवाल पर उन्होंने यह बयान दिया गया।

 

हाल ही में, बीजेपी ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को दिखाने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान की घोषणा की थी। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। घोषणा के बाद, कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि बीजेपी हर घर में सिंदूर भेजेगी, लेकिन प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया।

 

यह भी पढे़ंः पंजाब सरकार ने माफ कर दिया SC समुदाय के लोगों का लोन, वजह क्या है?

ममता बनर्जी ने भी की थी आलोचना

इससे पहले, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर का नाम उनकी सोच थी। यह राजनीतिक रूप से प्रेरित था। मैं यह नहीं कहना चाहती थी, खासकर जब बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल कई देशों का दौरा कर रहे हैं और भारत का रुख समझा रहे हैं। लेकिन आज प्रधानमंत्री बंगाल आए और राजनीतिक प्रचार का मकसद लेकर आए।' ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'पहले उन्होंने (पीएम मोदी) खुद को चायवाला बताया, फिर गार्ड बताया, अब वे यहां सिंदूर बेचने आए हैं।'

 

इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर इसलिए रखा गया था ताकि यह दिखाया जा सके कि जिन महिलाओं ने अपने पतियों को पहलगाम में खोया उनका हिसाब  लिया जा सके। भारतीय सेना द्वारा हवाई हमलों के बाद जारी की गई एक फोटो में ऑपरेशन सिंदूर शब्द बड़े अक्षरों में लिखा था। सिंदूर के एक 'ओ' में सिंदूर का एक कटोरा था, जिसका कुछ हिस्सा बह गया था, जो 25 महिलाओं के पतियों के छिनने की क्रूरता को दर्शाता था।

विज बोले कॉमेडियन हैं

वहीं हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री राजनीति में आने के पहले कॉमेडियन थे। वह राजनीति में भी कॉमेडी करना चाहते हैं। इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए और इसका मजाक नहीं बनाना चाहिए।

 

बीजेपी बोली- सेना का अपमान

भगवंत मान का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। बीजेपी ने इस बयान की कड़ी निंदा की है और इसे भारतीय सेना का अपमान बताया है। वहीं, आप पार्टी का कहना है कि मान ने सिर्फ बीजेपी की रणनीति पर सवाल उठाया है।

 

बीजेपी पंजाब के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने सीएम मान के कमेंट्स का वीडियो एक्स पर शेयर किया और कहा, 'भगवंत मान हर सीमा पार कर गए हैं! ऑपरेशन सिंदूर का मजाक उड़ाते हुए, वह बेशर्मी से पूछते हैं: 'क्या आप मोदी के नाम से सिंदूर लगाएंगे? क्या यह 'वन नेशन, वन हस्बैंड' है?'

 

बलियावाल ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों के जवाब में था, जिन्होंने हिंदुओं को उनका पूछकर मारा था।

 

उन्होंने मान पर 'जीरो संवेदनशीलता' होने का भी आरोप लगाया और उन्हें भारतीय सेना का मजाक उड़ाने, वीर नारियों का अपमान करने और पवित्र प्रतीकों को मजाक में बदलने के लिए आलोचना की।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap