logo

ट्रेंडिंग:

ऑपरेशन सिंधु: ईरान से 285 भारतीय लौटे, तीन और फ्लाइट्स होंगी ऑपरेट

ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत ने ईरान से 285 और भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाया है। सभी लोगों ने इस मुश्किल घड़ी में मदद के लिए भारतीय दूतावास का दिल से आभार जताया है।

India Evacuates 285 from Iran

ईरान से लौटे भारतीय, Photo Credit: x/@MEAIndia

ईरान-इजरायल युद्ध के बीच शनिवार देर रात एक खास उड़ान ईरान के मशहद से 285 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंची। विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने रविवार को बताया कि भारत सरकार अगले 2-3 दिनों में ईरान से तीन और फ्लाइट्स चलाने की तैयारी कर रही है ताकि और लोगों को सुरक्षित वापस लाया जा सके। अब तक ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से कुल 1,713 भारतीयों को निकाला जा चुका है। इनमें बिहार, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के लोग शामिल हैं।

 

मंत्री ने बताया, 'हम लगातार ईरान और इजरायल में फंसे भारतीयों के संपर्क में हैं। अभी तक 162 भारतीय जॉर्डन बॉर्डर पार कर चुके हैं और एक-दो दिन में उन्हें भी भारत लाया जाएगा।' उन्होंने यह भी कहा कि हमारी यह निकासी फ्लाइट्स लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही हैं और आने वाले दिनों में ये मिशन जारी रहेगा।' विदेश मंत्रालय ने एक्स पर जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से भारतीयों को वापस लाने का सिलसिला जारी है। 22 जून की रात साढ़े 11 बजे मशहद से एक खास उड़ान दिल्ली पहुंची, जिसमें 285 भारतीय नागरिक सवार थे। राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। अब तक कुल 1,713 भारतीयों को ईरान से सुरक्षित स्वदेश लाया जा चुका है।  

 

यह भी पढ़ें: भारत के लिए ईरान कितना अहम, जंग बढ़ी तो क्या PAK को होगा फायदा?

 

'भारत सरकार ने हमारी बहुत मदद की'

ऑपरेशन सिंधु के दौरान इजरायल और ईरान के बीच चल रहे तनाव के बीच ईरान से निकाले गए एक भारतीय नागरिक ने बताया, 'भारत सरकार ने हमारी बहुत मदद की। उन्होंने हमारे लिए वहां कई तरह की सुविधाएं दीं, हमारी सुरक्षा का ध्यान रखा और हमें सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, अभी भी कुछ लोग वहां फंसे हुए हैं।' वहीं, एक भारतीय नागरिक ने ऑपरेशन सिंधु की तारीफ करते हुए कहा, 'हमें दूतावास से एक ईमेल मिला है और वो लगातार हमारे संपर्क में हैं। उन्होंने हमें सुबह 6:30 बजे तक यहां पहुंचने को कहा है। यहां से हम बस के जरिए जॉर्डन जाएंगे और फिर अम्मान से दिल्ली की फ्लाइट लेंगे। हमें अपने दूतावास पर बहुत गर्व है, उन्होंने हमारी हर तरह से मदद की है।'

 

 

यह भी पढे़ं: टी.राजा से बालमुकुंद तक बेलगाम नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं करती BJP?

'भारतीय दूतावास का दिल से शुक्रिया'

ईरान से लौटीं एक अन्य यात्री ने कहा, 'मैं भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। उन्होंने जिस तरह हमारी मदद की, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। इस समय ईरान और इजरायल के बीच हालात बहुत खराब हैं। वहां युद्ध चल रहा है और अलग-अलग शहरों में मिसाइलें गिर रही हैं। ऐसे मुश्किल वक्त में भारत सरकार ने हमें सुरक्षित रखने के लिए जो कदम उठाए, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ हैं।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap