logo

ट्रेंडिंग:

'आपका जमीर जिंदा क्यों नहीं है?', भारत-PAK मैच पर ओवैसी ने घेरा

लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर सरकार को घेरा है।

asaduddin owaisi

असदुद्दीन ओवैसी। (Photo Credit: Sansad TV)

संसद के मॉनसून सत्र में सोमवार को लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा हुई। इस दौरान AIMIM के चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता तो पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट क्यों खेल रहे हैं?

 

लोकसभा में चर्चा के दौरान ओवैसी ने कहा, 'पाकिस्तान की फौज, ISI, डीप स्टेट का मकसद है कि भारत को कमजोर किया जाए लेकिन आप उनके साथ क्रिकेट खेलना चाहते हैं'

 

अपने भाषण में ओवैसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से किए गए सीजफायर के दावे पर भी कहा। उन्होंने पाकिस्तान के आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और ट्रंप की मुलाकात का भी जिक्र किया।

 

यह भी पढ़ें-- सेना की जांबाजी से लेकर विपक्ष को जवाब, रक्षा मंत्री की 10 बड़ी बातें

किस सूरत में आप क्रिकेट खेलेंगेः ओवैसी

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 14 सितंबर को क्रिकेट मैच होना है। इसे लेकर ओवैसी ने संसद में सवाल उठाएउन्होंने कहा कि आप किस सूरत में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलेंगे

 

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री कहते हैं कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती। तो मेरा सवाल है कि जिन इंसानों को बैसरन की वादी में मारा गया था, क्या आपका जमीर इस बात की इजाजत देता है कि आप ट्रेड बंद करते हैं, पाकिस्तान की कश्मीर हमारी पानी में नहीं आ सकती, आपका जमीर जिंदा क्यों नहीं है? किस सूरत में आप पाकिस्तान से क्रिकेट खेलेंगे। जब हम पानी नहीं दे रहे, 80 फीसदी पानी हम रोक रहे हैं, यह कहकर कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बह सकता। आप क्रिकेट मैच खेल रहे है। मेरा जमीर तो गंवारा नहीं करता कि मैं उस मैच को देखूंगा।'

 

 

उन्होंने कहा कि 'क्या इस हुकूमत में इतनी हिम्मत है कि उन 25 मरने वालों को फोन करके कहे कि ऑपरेशन सिंदूर करके हमने बदला ले लिया, अब आप बैठकर भारत-पाकिस्तान का मैच देखो। पहलगाम किसने किया? 7.5 लाख फौज और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स है, ये कहां से घुसकर हमारे नागरिकों को मारे। एलजी की जवाबदेही है तो उन्हें हटाइए। पुलिस की है तो ऐक्शन लीजिए। मगर आप ये समझ रहे हैं कि ऑपरेशन कर दिया और हम भूल जाएंगे। आप जवाबदेही तय कीजिए'

 

यह भी पढ़ें-- 'जमीन खा गई या आसमान निगल गया,' पहलगाम के आतंकियों पर बोले अखिलेश यादव

आपकी कश्मीर पॉलिसी फेल हुईः ओवैसी

ओवैसी ने केंद्र सरकार पर कश्मीर की पॉलिसी फेल होने का आरोप लगाया। ओवैसी ने कहा, 'आपने सर्जिकल स्ट्राइक किया, फिर बालाकोट एयरस्ट्राइक की, लेकिन इसके बावजूद पहलगाम पर अटैक हुआ, इसका मतलब है कि कश्मीर पर आपकी पॉलिसी नाकाम हुई'

 

उन्होंने कहा कि 'आपने 370 हटा दिया। एक रियासत को यूटी बना दिया। उसके बावजूद भी दहशतगर्द वहां पहुंच गए'

PAK आर्मी चीफ और ट्रंप की मुलाकात पर क्या कहा?

ऑपरेशन सिंदूर के कुछ दिन बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी आर्मी के चीफ जनरल आसिम मुनीर को डिनर पर व्हाइट हाउस में बुलाया था। इसे लेकर भी ओवैसी ने विदेश नीति पर सवाल उठाए.

 

ओवैसी ने कहा, 'जिसके साथ हमारे स्ट्रैटजिक रिलेशन हैं, जिसे हम अपना दोस्त कहते हैं, उस देश का राष्ट्रपति उस शख्स को बुलाकर खाना खिलाता है, जिसके भाषण से हमारे लोग मारे गए। क्या आपकी फॉरेन पॉलिसी कामयाब हुई?'

 

यह भी पढ़ें-- खेल को लेकर सरकार का नया बिल क्या है? BCCI पर क्या होगा असर? समझिए

ट्रंप के सीजफायर के दावे पर क्या कहा?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद 4 दिन तक भारत और पाकिस्तान में सैन्य झड़प हुई थी। हालात जंग तक पहुंच गए थे। आखिरकार 10 मई को दोनों के बीच सीजफायर हो गया था। सीजफायर का ऐलान ट्रंप ने किया था। ट्रंप दावा करते हैं कि उन्होंने ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया। हालांकि, भारत साफ कर चुका है कि इसमें ट्रंप का कोई रोल नहीं है।

 

ट्रंप की ओर से बार-बार सीजफायर के दावे पर ओवैसी ने कहा, 'हमारे संविधान की प्रस्तावना में संप्रभुता है। इसका मतलब है कि हम खुद मुख्तार हैं। हम अपने मुल्क के मुकद्दर का फैसला करेंगे। एक गोरा व्हाइट हाउस में बैठकर भारत के सीजफायर का ऐलान करेगा। यह आपका राष्ट्रवाद है?'

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap