logo

ट्रेंडिंग:

20% इन्फ्रास्ट्रक्चर, 11 एयरबेस; भारत के हमलों से PAK को कितना नुकसान

भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी वायुसेना को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। भारतीय सेना के हमलों में पाकिस्तानी वायुसेना का 20 फीसदी इन्फ्रास्ट्रक्चर तबाह हो गया है।

india pakistan

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, एयर मार्शल एके भारती और वाइस एडमिरल एएन प्रमोद। (Photo Credit: PTI)

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर भले ही हो गया हो लेकिन तनाव अब भी बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी साफ कर चुके हैं कि पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई को सिर्फ 'स्थगित' किया गया है। इस बीच सामने आया है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान की वायुसेना के कम से कम 20 फीसदी ढांचे को तबाह कर दिया है।


पाकिस्तान ने भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाकर भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की थी। इसके जवाब में भारतीय सेना ने चुन-चुनकर पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला किया। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी वायुसेना के उन एयरबेस को भी टारगेट किया, जहां उसके JF-17 और F-16 जैसे लड़ाकू विमान तैनात थे।


भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के 50 से ज्यादा सैनिकों के मारे जाने की खबर है। भारतीय सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 सैनिक मारे गए हैं। पाकिस्तानी सेना ने भी मंगलवार को कबूल किया कि भारत की जवाबी कार्रवाई में उसके 11 सैनिकों की मौत हो गई है, जिनमें 5 वायुसेना के हैं।

 

यह भी पढ़ें-- PM मोदी की चेतावनी से पाकिस्तान के कारोबार पर क्या असर होगा?


भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जामशोरो जिले में बने भोलारी एयरबेस पर भी हमला किया था। इस हमले में स्क्वॉड्रन लीडर उस्मान युसूफ और 4 एयरमैन की मौत हो गई थी।

 


ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 11 एयरबेस पर हमला किया था। इनमें चकलाला में नूर खान, शोरकोट में रफीकी, चकवाल में मुरीद, सुक्कूर, सियालकोट, पसरूर, चुनियां, सरगोधा, स्कार्दू, भोलारी और जैकोबाबाद शामिल हैं। मंगलवार को नई सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें पाकिस्तानी सेना की तबाही साफ दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में LoC के पास बने कई आतंकी और सैन्य ठिकानों को भी नुकसान हुआ है।

 


पहलगाम अटैक के जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया था। 25 मिनट तक चले इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में बने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के ठिकानों को उड़ा दिया था। इस ऑपरेशन में ग्लोबल टेररिस्ट मसूद अजहर के परिवार के भी 10 लोग और 4 करीबियों की मौत हो गई थी।

 

 


भारतीय सेना के इस ऑपरेशन से बौखलाकर पाकिस्तानी सेना ने भारत पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसे नाकाम कर दिया गया था। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया चौधरी ने बताया था कि 9-10 मई की रात को महज 3 घंटे में भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर हमला किया था। इससे पाकिस्तानी वायुसेना का 20 फीसदी इन्फ्रास्ट्रक्चर तबाह हो गया था। 


इसके बाद 12 मई की रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकानों पर भारत ने हमला किया, जिसमें 100 से ज्यादा खूंखार आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे जो आतंकी भारत के खिलाफ साजिश रचते थे, उन्हें भारतीय सेना ने एक झटके में खत्म कर दिया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap