logo

ट्रेंडिंग:

'जमीन खा गई या आसमान निगल गया,' पहलगाम के आतंकियों पर बोले अखिलेश यादव

संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि पहलगाम के आतंकी कहां हैं? क्या उन्हें जमीन खा गई या आसमान निगल गया?

akhilesh yadav

अखिलेश यादव। (File Photo Credit: PTI)

संसद के मॉनसून सत्र में सोमवार और मंगलवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होगी। इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने पहलगाम अटैक पर कहा कि इसे अंजाम देने वाले आतंकी कहां चले गए? सरकार को इस पर भी जवाब देना चाहिए।

 

संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि जिन परिस्थितियों में भारतीय फौज ने मुकाबला किया, उसकी हम बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय सेना को मौका मिला होता तो हो सकता था कि PoK पर भी कब्जा कर लेती।

हो सकता था PoK भी ले लेत: अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा, 'पहले तो आपको ये स्वीकार करना चाहिए कि ये दो अलग विषय हैं। ऑपरेशन सिंदूर में फौज के साहस का, फौज की बहादुरी का और उनके पराक्रम को हम बधाई देते हैं, जिन परिस्थितियों में उन्होंने मुकाबला किया और अगर उन्हें और मौका मिलता तो हो सकता था कि PoK भी ले लेते'

 

यह भी पढ़ें-- स्कूल-यूनिवर्सिटी और CAPF में कितनी वैकेंसी? सरकार ने गिनाए आंकड़े

आसमान खा गया आतंकियों को: अखिलेश

पहलगाम अटैक को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, 'जहां तक पहलगाम का सवाल है, पहलगाम से पहले भी कई घटनाएं हुई हैं। उसकी जानकारी भी जनता को नहीं मिली है। उससे पहले हमारे जो जवान शहीद हुए थे, उसकी भी सच्चाई बाहर नहीं आई है। आखिर बीजेपी की सरकार में आतंकवाद और आतंकवाद की घटनाएं क्यों हो रही हैं?'

 

 

उन्होंने कहा, 'जो पहलगाम के आतंकी हैं, उन्हें आसमान खा गया या जमीन खा गई। वे टेररिस्ट कहां हैं? उसके बारे में जवाब सरकार दे सकती है'

 

यह भी पढ़ें-- खेल को लेकर सरकार का नया बिल क्या है? BCCI पर क्या होगा असर? समझिए

16-16 घंटे होगी चर्चा

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसका बदला लेते हुए 6 और 7 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया था, जिसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया था। इसके बाद 4 दिन तक भारत और पाकिस्तान में सैन्य टकराव भी चला था। आखिरकार 10 मई को पाकिस्तान की पहल पर सीजफायर हो गया था।

 

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए विपक्ष मांग कर रहा था। इस पर सोमवार को लोकसभा और मंगलवार को राज्यसभा में चर्चा होनी है। दोनों ही सदनों में चर्चा के लिए 16-16 घंटे का समय दिया गया है। बताया जा रहा है कि चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी सदन में मौजूद रह सकते हैं।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap