संसद में सत्र के तीसरे दिन जमकर हंगामा बरपा है। संसद में महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ को लेकर हंगामा बरपा है। विपक्षी सांसदों का कहना है कि प्रयागराज में भगदड़ मचने के के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार हैं, इसलिए दोनों नेता इस्तीफा दे दें।
विपक्षी सांसदों का कहना है कि महाकुंभ में मची भगदड़ में कितने लोग मारे गए हैं, इसके सही आंकड़े सरकार जारी करे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने बजट पर भाषण में महाकुंभ का जिक्र किया था। अभी प्रश्नकाल है, इसलिए किसी दूसरे विषय पर चर्चा नहीं की जा सकती है।
क्या चाह रहे हैं विपक्षी सांसद?
विपक्षी सासंदों की मांग है कि सरकार कुंभ में हुई मौतों का सही आंकड़ा जारी करे। केंद्र सरकार होश में आओ, होश में आओ। दूसरी तरफ स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आपको जनता ने सवाल करने के लिए भेजा है, मेज तोड़ने के लिए नहीं भेजा है।
कब मची थी भगदड़?
29 जनवरी को प्रयागराज में भगदड़ मच गई थी। यूपी सरकार ने शुरुआत में कहा था कि भगदड़ को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं, सब ठीक चल रहा है। 17 घंटे बाद सीएम योगी मीडिया के सामने आए थे और कहा था कि 30 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 60 लोग घायल हो गए हैं। केंद्र सरकार और यूपी सरकार कुंभ के आयोजन पर घिर गई है।
संसद के बाहर भी विपक्ष का प्रदर्शन
JDU और कांग्रेस सांसदों ने सदन का बहिष्कार कर दिया। जेडीयू के राज्यसभा सासंद मनोज झा ने कहा, 'प्रयागराज में लोगों की जानें गई हैं। ट्रकों में मोबाइल फोन मिले हैं। उनके मालिक कहां गए हैं। लोगों की मौतें हुई हैं, सरकार आंकड़े छिपा रही है। जो धार्मिक नेता आलोचना कर रहे हैं, उन्हें गालियां मिल रही हैं। लोग जवाबदेही चाहते हैं। इस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए।'
महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा ने होने से नाराज सांसदों ने संसद के मकर गेट पर प्रदर्शन किया। वे लोकसभा और राज्यसभा से वॉकआउट कर गए। लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के सांसदों ने केरल को केंद्रीय बजट में तरजीह न देने पर संसद के बाहर पोस्टर लगाए।
संसद में रूसी प्रतिनिधि मंडल पहुंचा
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि रूसी प्रतिनिधिमंडल सदन में पहुंचा है। उन्होंने कहा, 'यह भारत और रूस के बीच साझेदारी को और मजबूत करेगी। भारत और रूस के गहरे और दीर्घकालीन संबंध रहे हैं। इस यात्रा से हमारी दीर्घकालीन साझेदारी और मजबूत होगी। हम रूस की संसद और वहां की जनता को बधाई देते है।'