logo

ट्रेंडिंग:

कश्मीर के 48 पर्यटन स्थल बंद, आतंकी हमले के अलर्ट के बाद फैसला

कश्मीर में आतंकी हमले के अलर्ट के बाद 48 पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा, बाकी पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

pahalgam attack

पहलगाम में तैनात सुरक्षाकर्मी। (Photo Credit: PTI)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इस बीच कश्मीर के 87 में से 48 पर्यटन स्थलों को फिलहाल के लिए बंद कर दिया है। आतंकी हमले के अलर्ट के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है। अधिकारियों ने बताया कि जो पर्यटन स्थल खुले हैं, वहां भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


जिन पर्यटन स्थलों को बंद किया गया है, उनमें युसमर्ग, तौसीमैदान, डूडपथरी, अहरबल, कौसरनाग, बांगूस, करीवान डाइवर चंडीगाम, बंगूस वैली, वुलार, रामपोरा, राजपोरा और चिअरहर शामिल है।


इनके अलावा मरकूट वॉटरफॉल, खांपू, बोसनिया, सूर्य मंदिर, वेरीनाग गार्डन, सिंथन टॉप, मर्गनटॉप, अकड़ पार्क, हब्बा खातून पॉइंट, बाबरेशी, रिंगावली, गोगलडारा, बादरकोट, कमानपोस्ट, नंबलान वॉटरफॉल, इको पार्ट खडनियार, संगरवानी, जामिया मस्जिद, बादामवाड़ी, राजौरी कदल होटल कनाज, चेरी ट्री रिसॉर्ट, महादेव हिल्स, अस्तनपोरा को भी बंद कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें-- 'अल्लाह-हू-अकबर और फिर फायरिंग', जिपलाइन करने वाले सैलानी की आपबीती


इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पहलगाम हमले के बाद घाटी में कुछ स्लीपर सेल एक्टिव हो गए हैं। खुफिया रिपोर्ट से पता चला है कि पहलगाम हमले के बाद घाटी में आतंकियों के घरों को जिस तरह से ढहाया गया, उसका बदला लेने के लिए आतंकी टारगेट किलिंग करने के साथ-साथ एक बड़े अटैक की प्लानिंग कर रहे हैं।


इस बीच कई पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप से जुड़े एंटी-फिदायीन स्क्वॉड को गुलमर्ग, सोनमर्ग और डल झील समेत संवेदनशील इलाकों पर तैनात किया गया है।


वहीं, पहलगाम हमले के बाद घाटी से पर्यटकों की लगातार वापसी हो रही है। हमले के अगले दिन यानी 23 अप्रैल को श्रीनगर एयरपोर्ट से 11,092 यात्री रवाना हुए थे। 24 अप्रैल को 11,380 यात्री लौटे थे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap