जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार शाम को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा, जो अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ के अनुसार, संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद सतर्क जवानों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद बीएसएफ ने उस पर गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया। उसे हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बीएसएफ ने बताया कि यह व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। इस घटना के बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ विरोध दर्ज किया है। अधिकारियों ने अभी तक उसकी पहचान और भारत में घुसने के मकसद का पता नहीं लगा पाया है।
यह भी पढ़ेंः नेशनल स्पोर्ट्स बिल पास, BCCI को कितना कंट्रोल कर पाएगी सरकार?
फेंसिंग की तरफ बढ़ रहा था
बीएसएफ द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘11 अगस्त 2025 की शाम को, बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसमें एक पाकिस्तानी नागरिक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर जम्मू के कठुआ जिले में सीमा फेन्सिंग की तरफ तेजी से बढ़ रहा था। सतर्क जवानों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया।’
बयान में आगे कहा गया, 'बीएसएफ जवानों ने ख़तरा भांपते हुए उसके पैरों पर गोली चला दी। बाद में, उसे बीएसएफ की हिरासत में ले लिया गया।' बीएसएफ ने यह भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स के समक्ष विरोध दर्ज कराया गया है।
चीनी नागरिक भी गिरफ्तार
दूसरी ओर, रविवार शाम को भारत-नेपाल सीमा पर एक 62 साल के चीनी नागरिक को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। सोनौली पुलिस स्टेशन के अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नियमित जांच के दौरान झांग योंग नाम के इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास चीनी पासपोर्ट था, लेकिन भारत का वीजा या कोई वैध दस्तावेज नहीं था।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में ओपनिंग के लिए 5 दावेदार, कैसे गुत्थी सुलझाएंगे सूर्या-गंभीर?
दोनों घटनाओं से साफ है कि भारत की सीमाओं पर सुरक्षा बल सतर्क हैं और अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि दोनों मामलों की जांच जारी है।