पाकिस्तान रेंजर्स ने बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को अपनी हिरासत में ले लिया है। बीएसएफ जवान पंजाब के फिरोजपुर में ड्यूटी के दौरान गलती पंजाब अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया था।
समाचार एजेंसी एएनआई रिपोर्ट के मुताबकि बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच भारतीय जवान की सुरक्षित वापसी के लिए फ्लैग मीटिंग हुई है। बीएसएफ ने भारतीय जवान को वापिस सौंपने के लिए कहा है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि जवान की रिहाई के लिए दोनों देशों की सेनाओं के बीच बातचीत जारी है।
यह भी पढ़ें: 'आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी', पहलगाम पर बोले मोदी
वर्दी में था बीएसएफ जवान
उन्होंने बताया कि 182वीं बटालियन के कांस्टेबल पीके सिंह को बुधवार को फिरोजपुर सीमा पार से पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया। अधिकारी ने बताया कि जवान वर्दी में था और उसके पास सर्विस राइफल भी थी। अधिकारी ने बताया कि बीएसफ जवान किसानों के साथ था और वह छाया में आराम करने के लिए आगे बढ़ा, जिसके बाद उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक: वाघा वॉर्डर, एयरस्पेस और कारोबार बंद करेगा पाकिस्तान
ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं- बीएसएफ
अधिकारियों ने बताया कि ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं और दोनों पक्षों के बीच पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। अधिकारी ने बताया कि यह घटना पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए हुई है, जिसके बाद भारत ने आतंकवाद को प्रायोजित करने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं।