logo

ट्रेंडिंग:

बॉलीवुड हस्तियों से लेकर PM मोदी तक, 'परीक्षा पे चर्चा' में खास क्या

'परीक्षा पे चर्चा' का 8वां एडिशन 10 फरवरी को आएगा। पहले एपिसोड में पीएम मोदी छात्रों के साथ चर्चा करेंगे। इस बार दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी समेत 12 हस्तियां भी शामिल होंगी।

pm modi pariksha pe charcha

छात्रों से चर्चा करते पीएम मोदी। (Photo Credit: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' करने वाले हैं। इस बार 'परीक्षा पे चर्चा' का फॉर्मेट पूरी तरह अलग होगा। छात्रों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की ये चर्चा इस बार दिल्ली की सुंदर नर्सरी में होगी। इस चर्चा की कुछ झलकियां सामने आई हैं, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी छात्रों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। 

इस बार क्यों है खास?

'परीक्षा पे चर्चा' का ये 8वां एडिशन होगा। अब तक पीएम मोदी टाउन हॉल में छात्रों के साथ चर्चा करते थे। मगर इस बार सुंदर नर्सरी में 35 छात्रों के साथ चर्चा करेंगे।


इस कार्यक्रम के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। MyGov ने भी एक वीडियो साझा किया है। इसमें पीएम मोदी छात्रों के साथ सुंदर नर्सरी में बैठकर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी पूछते हैं, 'मकर संक्रांति में क्या खाते हैं?' इस पर छात्र जवाब देते हैं 'तिल-गुड़'। फिर पीएम मोदी तिल-गुड़ से भरी थाली लेकर आते हैं और छात्रों से कहते हैं, 'एक ही लेना है, ऐसा कोई नियम नहीं है। ज्यादा पसंद है तो ज्यादा भी ले सकते हैं।'


पीएम मोदी अपने बचपन के दिन याद करते हुए कहते हैं, 'मुझे याद है मेरे टीचर मेरी हैंडराइटिंग को ठीक करने के लिए मेहनत करते थे। मुझे लगता है कि उनकी हैंडराइटिंग अच्छी हो गई होगी लेकिन मेरी नहीं हुई।'

 

12 सेलेब्रिटी भी करेंगे चर्चा

इस बार अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े 12 सेलेब्रिटी भी 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे। इनमें सद्गुरु, अवनी लखेरा, मैरी कॉम, दीपिका पादुकोण, सोनाली सबरवाल, रेवंत हिमातसिंका, रुजुता दिवेकर, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर, गौरव चौधरी, राधिका गुप्ता और सुहास यतिराज जैसी हस्तियां शामिल हैं। ये हस्तियां अलग-अलग मुद्दों पर छात्रों से चर्चा करेंगे।

 

10 फरवरी को टेलीकास्ट होगा प्रोग्राम

'परीक्षा पे चर्चा' का प्रोग्राम 10 फरवरी को सुबह 11 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के साथ छात्रों की पहली चर्चा दूरदर्शन, स्वयं, स्वयं प्रभा, PMO के यूट्यूब और सोशल मीडिया चैनल पर टेलीकास्ट होगी। पीएम मोदी के साथ चर्चा के लिए देशभर के स्कूलों से 35 छात्रों को चुना गया है।


इस बार 'परीक्षा पे चर्चा' का इवेंट 8 एपिसोड में होगा। पहला एपिसोड पीएम मोदी और 35 छात्रों की बातचीत का होगा। इसके बाद अगले 7 एपिसोड में करीब 100 छात्र अलग-अलग हस्तियों के साथ चर्चा करेंगे। 

2018 में शुरू हुआ था 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम

मोदी सरकार ने 2018 में 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम शुरू किया था। इस कार्यक्रम में 6वीं से 12वीं तक के छात्र शामिल होते हैं। इसके लिए छात्रों का चयन किया जाता है। इस बार 'परीक्षा पे चर्चा' के लिए 3.30 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap