logo

ट्रेंडिंग:

'सरकार नहीं बनाती मगर', वोटर लिस्ट के मुद्दे पर स्पीकर से भिड़े राहुल

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाया। राहुल ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की।

rahul gandhi

लोकसभा में बोलते राहुल गांधी। (Photo Credit: Sansad TV)

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है। हमेशा की तरह इस बार भी संसद के सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ ही हुई। हंगामे के चलते सदन को स्थगित भी करना पड़ा। इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाया। 


राहुल गांधी ने कहा, 'सरकार वोटर लिस्ट नहीं बनाती है, मगर पूरे देश में इस पर सवाल उठ रहे हैं। हर राज्य में सवाल उठ रहे हैं। वोटर लिस्ट पर यहां चर्चा होनी चाहिए।'

क्या बोले राहुल गांधी?

राहुल गांधी ने कहा, 'सरकार वोटर लिस्ट नहीं बनाती। मगर पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं। हर स्टेट में, हर विपक्षी राज्य में, महाराष्ट्र में ब्लैक एंड व्हाइट वोटर लिस्ट पर सवाल उठे हैं। पूरा विपक्ष मिलकर यह कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर यहां पर डिस्कशन हो जाए।'


राहुल गांधी जब बोल रहे थे तो लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के साथ उनकी थोड़ी नोकझोंक भी हुई। राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला से कहा, 'आप वोटर लिस्ट नहीं बनाते हैं, इसको हम मानते हैं लेकिन डिस्कशन तो कीजिए।'

सिब्बल बोले- सुनने वाला कोई नहीं

चुनाव आयोग तो काफी अरसे से सरकार के कब्जे में है। लोकतंत्र ऐसे ही चलता रहा और चुनाव आयोग ऐसे ही सरकार की पैरवी करता रहा, तो निश्चित रूप से जो नतीजे आएंगे, वो आपके सामने हैं। वोटिंग की जो व्यवस्था है। वोटर लिस्ट से नाम हटा देना। लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने देना। डुप्लीकेट वोटर कार्ड बना देना। ऐसे लोगों के वोटर कार्ड बना देना, जो यहां पर रहते भी नहीं हैं। अगर ऐसी व्यवस्था चलती रहेगी तो जिसको आप लोकतंत्र कहते हो, वह लोकतंत्र नहीं है, महज दिखावा है। 

 


सिब्बल ने आगे कहा, 'यह जिस तरह से चुनाव कराते हैं और जमीन पर क्या होता है, वह तो हमको मालूम है, सभी को मालूम है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। न कोर्ट सुनती है, न चुनाव आयोग सुनता है और बात लोकतंत्र की करते हैं।'

टीएमसी ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

डुप्लीकेट वोटर कार्ड और EPIC का मुद्दा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने उठाया था। टीएम सांसद सौगत रॉय ने कहा, 'ममता बनर्जी ने हरियाणा, पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट में एक ही EPIC नंबर दिखाया है। यह गंभीर खामियों को दिखाता है। महाराष्ट्र और हरियाणा के संबंध में यह बताया जा चुका है। अगले साल बंगाल और असम में चुनाव हैं। वोटर लिस्ट को पूरी तरह से संशोधित किया जाना चाहिए।' उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को अपनी गलतियों पर जवाब देना चाहिए।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap