LIVE: 22 अप्रैल से 17 जून तक PM मोदी और ट्रंप के बीच नहीं हुई कोई बात
देश
• NEW DELHI 28 Jul 2025, (अपडेटेड 29 Jul 2025, 7:30 AM IST)
पहलगाम हमले के जवाब में लॉन्च ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में बहस हो रही है। तीन बार सदन स्थगित होने के बाद लोकसभा में रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर पर जवाब दिया है। पढ़ें पल-पल की खबर।

विदेश मंत्री एस जयशंकर। (Photo Credit: Sansad TV)
Parliament Monsoon Session live: लोकसभा में सोमवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा हो रही है। 22 अप्रैल को पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो हुई थी। हमले के बाद भारत ने 6 से 7 मई की दरमियानी रात, पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया था। संसद में लगातार पक्ष-विपक्ष में विवाद की स्थिति बनी रही, सदन की कार्यवाही प्रभावित होती रही। इसी बीच उपराष्ट्रपति के पद से जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा भी दे दिया। अब संसद, ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के लिए पूरी तरह से तैयार है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता इस बहस में शामिल हो रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में बहस की शुरुआत कर चुके हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे के भी सत्र के दौरान अपनी बात रख सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा की बहस में शामिल हो सकते हैं। राज्यसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और एस जयशंकर हिस्सा लेंगे।
बैठक का एजेंडा क्या है? 5 पॉइंट्स में
- ऑपरेशन सिंदूर: ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा हो रही है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय सीमाई इलाकों को निशाना बनाया था।
- शक्ति प्रदर्शन: एनडीए ने सहयोगी दलों के सांसदों को साथ आने के लिए कहा है। 10 बजे मकर प्रवेश द्वार पर सांसद जुटे।
- बहस: संसद में एनडीए-विपक्ष में तीखी बहस हो सकती है। सपा सांसद अखिलेश यादव और राजीव राय चर्चा में हिस्सा लेंगे। टीडीपी नेता कृष्ण देवरायलु और हरीश बालयोगी भी बहस में हिस्सा लेंगे।
- 32 घंटे की चर्चा: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने घोषणा की है कि ऑपरेशन सिंदूर पर 28 जुलाई को लोकसभा में 16 घंटे और 29 जुलाई को राज्यसभा में 16 घंटे तक बहस चलेगी।
- मुद्दे: सीज फायर पर चर्चा होगी कि भारत ने अमेरिका के कहने पर क्यों ऑपरेशन रोका। डोनाल्ड ट्रम्प के दावों पर केंद्र से जवाब मांगा जाएगा।
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, पढ़ें पल-पल की खबर
Live Updates
July 28, 20:08
विपक्ष को विदेश मंत्री पर नहीं बल्कि किसी और देश पर भरोसा- शाह
ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस के दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि विपक्ष को भारत के विदेश मंत्री पर भरोसा नहीं है, जबकि वे विदेशी देशों पर भरोसा करते हैं। शाह ने कहा, ‘मुझे इस बात पर आपत्ति है कि उन्हें (विपक्ष को) किसी विदेश मंत्री पर भरोसा नहीं है, बल्कि किसी और देश पर भरोसा है। मैं उनकी पार्टी में विदेशी संबंधों के महत्व को समझ सकता हूं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी पार्टी की सभी बातें यहां सदन में थोप दी जाएं।’ शाह ने स्पष्ट रूप से कहा, ‘यही कारण है कि वे वहां (विपक्षी बेंचों पर) बैठे हैं, और अगले 20 वर्षों तक वहीं बैठे रहेंगे।’ यह टिप्पणी पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच सत्तारूढ़ दल के अपने शासन और विदेश नीति संचालन में विश्वास को रेखांकित करती है।
July 28, 19:42
ट्रंप से नहीं हुई कोई बात- जयशंकर
जयशंकर ने लोकसभा में स्पष्ट किया कि 22 अप्रैल से 17 जून के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई सीधी बातचीत नहीं हुई। जयशंकर ने यह भी खुलासा किया कि पाकिस्तान पर भारत के जवाबी हमलों के बाद, भारत को ऐसे फ़ोन कॉल आए जिनसे पता चलता है कि पाकिस्तान आगे किसी तरह की कोई आक्रामक कार्रवाई रोकने के लिए तैयार है। हालांकि, भारत ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई भी अनुरोध पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) की ओर से औपचारिक रूप से आना चाहिए।
July 28, 19:37
ऑपरेशन सिंदूर एक बड़ा बदलाव- जयशंकर
ऑपरेशन सिंदूर को एक बड़ा बदलाव बताते हुए जयशंकर ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद से निपटने का नया तरीका है।' उन्होंने उन आलोचना करने वालों को भी जवाब दिया जो 26/11 हमलों के बाद कार्रवाई न किए जाने की समर्थन करते थे, लेकिन अब सरकार के निर्णायक कदमों पर सवाल उठाते हैं।
July 28, 17:58
विपक्ष सही सवाल नहीं पूछ रहा- राजनाथ सिंह
लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, '... विपक्ष के कुछ सदस्य पूछ रहे हैं कि हमारे कितने विमान मार गिराए गए? मुझे लगता है कि उनका सवाल हमारी राष्ट्रीय भावनाओं का पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं करता है। उन्होंने हमसे यह नहीं पूछा है कि हमारे सशस्त्र बलों ने कितने दुश्मन विमानों को मार गिराया। अगर उन्हें कोई सवाल पूछना ही है, तो यह होना चाहिए कि क्या भारत ने आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया, और इसका जवाब है, हां... अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो यह होना चाहिए कि क्या ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा। इसका जवाब है, हां। क्या आतंकवादियों के आकाओं को मिटाया? हां। अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो यह पूछें: क्या इस ऑपरेशन में हमारे किसी जांबाज सैनिको को कोई क्षति हुई है तो? जवाब है, नहीं, हमारे किसी भी सैनिक को क्षति नहीं हुई। उन्होंने कहा कि विपक्ष यह नहीं पूछता कि हमारी सेनाओं ने दुश्मन के कितने विमान गिराए।
July 28, 17:15
पीएम ने अंग्रेजी में भाषण दिया ताकि पूरी दुनिया जान सके- ललन सिंह
सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह कहते हैं, '24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस था, जब पीएम मोदी मधुबनी में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करने गए थे। वहां, पीएम मोदी ने पहली बार पहलगाम की घटना पर बात की, और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उनकी कल्पना से परे जवाब मिलेगा... पीएम मोदी ने अपना भाषण अंग्रेजी में दिया क्योंकि वह चाहते थे कि दुनिया को पता चले कि हम आतंकवादियों के सामने झुकने वाले नहीं हैं और हम जवाबी कार्रवाई करेंगे...'
July 28, 16:59
आपकी छाती 56 इंच से घटकर 36 इंच हो जाती है- कल्याण बनर्जी
सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, 'पीएम मोदी, आप एक बार अपने 'एक्स' हैंडल पर यह क्यों नहीं पोस्ट कर सके थे कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो कुछ भी कहा वह गलत है... जैसे ही आप अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने खड़े होते हैं, आपकी ऊंचाई 5 फीट कम हो जाती है और आपकी छाती 56 इंच से घटकर 36 इंच हो जाती है। आप अमेरिकी राष्ट्रपति से इतना डरते क्यों हैं?'
July 28, 15:36
100 दिन बीत गए, सरकार आतंकवादियों को नहीं ला पाई: गौरव गोगोई
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री से जानना चाहते हैं कि अगर पाकिस्तान वाकई घुटने टेकने को तैयार था तो आप क्यों रूके और किसके सामने झुके, आपने किसके सामने सरेंडर किया। पहलगाम हमले को 100 दिन बीत चुके हैं, लेकिन यह सरकार आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में नहीं ला पाई है।'
July 28, 15:21
सच्चाई से डरिए मत, रक्षा मंत्री से गौरव गोगोई
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार से अपेक्षा बहुत है। पहलगाम का सच कब सामने आएगा। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कब जिम्मेदारी लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर क्यों डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव में रोक दिया। दहशतगर्दों को सरकार पकड़ क्यों नहीं पाई। अंतिम परिणाम से सरकार क्यों पीछे हटी।
July 28, 15:08
देशहित में रक्षा मंत्री सच्चाई तो बता दें: गौरव गोगोई
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'राजनाथ सिंह ने बहुत सारी जानकारियां दीं लेकिन रक्षा मंत्री के तौर पर उन्होंने कभी यह नहीं बताया कि पाकिस्तान से कैसे आतंकी पहलगाम तक पहुंचे, 26 लोगों का कत्ल किया, यह हमारा कर्तव्य है कि जनहित के सवाल पूछें।'
July 28, 15:04
गौरव गोगोई ने राजनाथ सिंह को घेरा
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा है, '26 लोग जो मारे गए हैं, उनकी जान लेने वाले दहशतगर्दों को सरकार पकड़ नहीं पाई है। सरकार जवाब चाहती है। आपके पास पेगासस है, केंद्रीय एजेंसियां हैं, सेटेलाइट है, सारे संसाधन हैं फिर भी आप दुश्मनों को पकड़ नहीं पाते हैं।'
July 28, 15:04
भारत एटम बम की धमकियों से डरना वाला नहीं: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा, 'भारत ने न केवल अपनी सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि अपनी राष्ट्रीय दृढ़ता, नैतिकता और राजनीतिक कुशलता का भी परिचय दिया है। भारत अब किसी भी आतंकी हमले का निर्णायक और स्पष्ट उत्तर देगा। अब आतंकवाद को आश्रय और समर्थन देने वालों को कोई शरण नहीं मिलेगी। भारत किसी भी तरीके से किसी भी तरह के परमाणु ब्लैकमेलिंग या अन्य दबाव के आगे झुकने वाला नहीं है।'
July 28, 15:01
पाकिस्तान, अपनी बात से मुकर जाता है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'जब अटल जी प्रधानमंत्री थे तब पाकिस्तान के साथ कंपोजिट डायलॉग के लिए भारत की शर्त थी कि पाकिस्तान अपनी जमीन का प्रयोग भारत के खिलाफ आतंकवाद फैलाने के लिए नहीं करेगा, जिसे पाकिस्तान ने भी मान लिया था। लेकिन दुर्भाग्य से 2009 में शर्म-अल-शेख(समझौते) में तत्कालीन सरकार ने एक बड़ी भूल की। जब कंपोजिट डायलॉग प्रोसेस से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को अलग कर दिया गया। यानी बातचीत जारी रखने के लिए पाकिस्तान द्वारा अपनी जमीन को आतंकवाद के लिए प्रयोग ना करने की शर्त को ही खत्म कर दिया गया। मैं मानता हूं यह भारत की रणनीतिक निर्धारण को कमजोर कर देने वाला कदम था।'
July 28, 14:58
हमने शांति चाही, पाकिस्तान ने जंग: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'हमारी सरकार ने भी पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करने के लिए कई प्रयास किए हैं। लेकिन बाद में, 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक और 2025 के ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से, हमने शांति स्थापित करने के लिए एक अलग रास्ता अपनाया है। नरेंद्र मोदी सरकार का रुख स्पष्ट है। बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते।'
July 28, 14:57
ऑपरेशन सिंदूर के डेलिगेशन पर क्या बोले रक्षा मंत्री?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई केवल सीमा पर नहीं है बल्कि वैचारिक मोर्चों पर भी लड़ी जा रही है। इसी उद्देशय से प्रधानमंत्री ने कई प्रतिनिधिमंडलों का गठन किया था जिसमें हमारे अधिकांश पार्टी के सांसद शामिल थे। सचमुच इस समूह ने वैश्विक मंचों पर जाकर भारत की बात बहुत प्रभावी तरीके से रखी और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन को उन्होंने मजबूत किया। मैं उन सभी सम्मानित सदस्यों के प्रति शीश झुकाकर आभार व्यक्त करना चाहता हूं।'
July 28, 14:42
हमारी सैन्य शक्ति 11 साल में कई गुना बढ़ी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री ने कहा, 'भारत के लिए शांति हमारी प्राथमिकता है और हमारी शक्ति उसका आधार है। यह शक्ति हमारे सामर्थ से पैदा हुई है और यह सामर्थ पिछले 11 साल में कई गुना बढ़ गया है।आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार 2028 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर भारत चल चुका है।'
July 28, 14:42
दुश्मन हमारे नागरिकों को मारेगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे: रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर हमारे सामर्थ्य का प्रतीक था जिसमें हमने दिखाया कि अगर कोई हमारे नागरिकों को मारेगा तो भारत चुप नहीं बैठेगा। हमारा राजनैतिक तंत्र और नेतृत्व बिना किसी दबाव के काम करेगा। हमारी मिसाइलें भौतिक सीमाओं को पार करेंगी, वीर सैनिक दुश्मन की कमर तोड़ देंगे। हम आतंकवाद के हर रूप और स्वरूप को समाप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।'
July 28, 14:42
सवाल ऑपरेशन सिंदूर पर, जवाब में छाए चीन, करगिल और अटल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष के तौर पर कभी भारतीय जनता पार्टी ने, अपने शुरुआती दिनों में भी कभी यह नहीं पूछा कि सेना ने क्या गंवाया, विपक्ष सही सवाल पूछ ही नहीं रहा है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी और कारगिल से जुड़ा एक किस्सा भी बताया। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान ने परमाणु बम की धमकी दी तो अटल ने कहा कि आप फेंकोगे तो हमारा कुछ नुकसान होगा, हम फेंकंगे तो पाकिस्तान अगले दिन का सूरज नहीं देख पाएगा। उन्होंने कहा कि भारत बुद्ध का देश है, युद्ध का देश नहीं है। भारत पाकिस्तान जैसे देशों से लड़ना नहीं चाहता। जंग बराबर वालों के बीच होती है। पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद की नर्सरी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों के जनाजे तक में सरकारी अधिकारी शामिल है। दुष्टों को जो भाषा समझ में आती है, हम उसी भाषा में जवाब देते हैं।
July 28, 14:35
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, जिक्र चीन युद्ध का, सदन में क्या बोल रहे हैं रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले पर जवाब देते वक्त चीन युद्ध का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जंग में भारत ने कितना खोया, यह सवाल हमने विपक्ष में बैठकर भी नहीं कभी पूछा।
July 28, 14:31
गलत सवाल पूछ रहा है विपक्ष: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'प्रतिपक्ष के लोग पूछते हैं कि कितने विमान गिरे, यह राष्ट्रीय भावनाओं का सही प्रतिनिधित्व नहीं करता, बल्कि उनका प्रश्न यह होना चाहिए कि क्या आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया गया। यह कहना गलत है कि किसी दबाव में ऑपरेशन सिंदूर को रोका गया था। ऑपरेशन सिंदूर सेना की तीनों सेवाओं का बेमिसाल उदाहरण है, पाकिस्तान की हर हरकत का करारा जवाब दिया गया।'
July 28, 14:22
पाकिस्तान ने हार मान ली, इसलिए जंग रोक दी: रक्षा मत्री राजनाथ सिंह
ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुई है। यह ऑपरेशन दोबारा शुरू होगा। अगर पाकिस्तान की तरफ से कुछ भी गलत हरकत होती है तो हम जवाब देंगे। इस कार्रवाई का मकसद युद्ध छेड़ना नहीं, आतंकी ठिकानों को तबाह करना था। पाकिस्तान ने हमारे डीजीएमओ से अनुरोध किया, सैन्य कार्रवाई रोकने की अपील की। दोनों पक्षों ने सैन्य कार्रवाई पर विराम लगाने का निर्णय लिया। हमारे सैनिकों का मनोबल, राष्ट्र की रक्षा का समर्पण भारतीय जवानों ने देखा।
July 28, 14:07
पाकिस्तान के निशाने पर भारतीय वायुसेना, थल सेना और मिलिट्री कैंप थे: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान को तबाह कर दिया। पाकिस्तान हमारे किसी भी तकनीक को प्रभावित नहीं की। हमारी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी। मैं भारतीय वायुसेना की तारीफ करता हूं कि उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना के जवानों को आभार करता हूं। पाकिस्तान के इस हमले के जवाब में हमारी कार्रवाई ठोस और प्रभावी थी। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हवाई अड्डों, मिल्ट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया, सेना को कामयाबी मिली। हमारी सेना ने चकराला, सर्वोधा, रफीकी, रहीमयार खान, जैकब जैसे एयरबेस को तबाह किया। पूरी दुनिया ने भारतीय वायुसेना के पराक्रम की तस्वीर देखी। ट्राइ सर्विसेज कॉर्डिनेशन कमाल का था। जवान नियंत्रण रेखा पर डटे रहे, आसमान में वायुसेना ने काम संभाला। भारतीय सेना ने उत्तरी अरब सागर में अपनी तैनाती मजबूत कर दी।
July 28, 14:07
7 आतंकी अड्डे नष्ट किए, सिंदूर का बदला लिया: राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अंधेरी रात होने के बाद भी हमने तबाही मचाई। 100 से ज्यादा आतंकी ढेर किए। मुझे गर्व हो रहा है कि हमारे जवान कामयाब रहे। 7 मई 2025 को 1.35 पर भारत ने डीजीएमओ से कहा कि आतंकी हमले के जवाब में हमने कार्रवाई की। सैन्य कार्रवाई में 9 से ज्यादा आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए। हमने सबूत भी जमा किए। पाकिस्तान ने सिविलियन पर भी गोलीबारी की। संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। 7 से 8 मई की तारीख को पाकिस्तान ने तनाव बढ़ा दिया। भारतीय वायुसेना के बेस पर हमला बोला, सेना पर हमला बोला, हमारी एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को रोक दिया।
July 28, 12:29
लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक टली
विपक्ष के हंगामे के बीच एक बार फिर लोकसभा की कार्यवाही टाल दी गई है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष से सहयोग की अपील की। विपक्ष तैयार नहीं हुआ। विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की, जिसके बाद सदन की कार्यवाही टल गई।
Lok Sabha Speaker Om Birla urges Opposition MPs to let the discussion on Operation Sindoor get underway. As Opposition MPs continue to raise their demands in the House, the Speaker adjourns the House till 1400 hours.
— ANI (@ANI) July 28, 2025
He says. "I request you (Opposition MPs) to let the… pic.twitter.com/W3XK9LK7dn
July 28, 12:29
जनता ने पर्चियां फेंकने के लिए नहीं चुना है: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान नारेबाजी करने पर विपक्षी सांसदों को आड़े-हाथों लिया और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से कहा कि वह अपने दल के नेताओं को समझाएं कि जनता ने उन्हें पर्चिंयां फेंकने तथा तख्तियां लाने के लिए नहीं भेजा है। बिरला ने यह भी कहा कि देश यह जानना चाहता है कि आखिर प्रश्नकाल को नियोजित तरीके से क्यों बाधित किया जा रहा है? कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर लोकसभा में सोमवार को भी नारेबाजी जारी रखी। सदन की बैठक प्रारंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया, विपक्षी दलों के सदस्य ‘एसआईआर वापस लो’ के नारे लगाने लगे। बिरला ने कहा, 'क्या आप सदन बाधित करना चाहते हैं, क्या ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहते? आप लोग आए थे और कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी चाहिए। आखिर अब सदन क्यों नहीं चलने दे रहे?' उन्होंने सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से कहा, 'माननीय नेता प्रतिपक्ष, आप अपने नेताओं को समझाओ कि इन्हें सदन में पर्चिया फेंकने और तख्तियां लाने के लिए नहीं भेजा गया है। आप नियोजित तरीके से सदन को बाधित करते हैं, संसद की गरिमा को गिराते हैं, आप सदन में चर्चा नहीं कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि क्या आप नियोजित तरीके से प्रश्नकाल नहीं चलाना चाहते? बिरला ने कहा, 'प्रश्नकाल में माननीय सदस्यों को बोलने नहीं दिया जा रहा है। यह तरीका उचित नहीं है। सदन सबका है। यह देश की 140 करोड़ जनता की अभिव्यक्ति की सर्वोच्च संस्था है।'
July 28, 12:15
चर्चा चाहते हैं या नहीं चाहते हैं? हंगामा बरपा तो 2 घंटे में दूसरी बार कार्यवाही स्थगित
संसद की कार्यवाही एक बार फिर टल गई है। दो घंटे में दूसरी बार कार्यवाही टल गई है। सदन की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला विपक्षी सांसदों पर नाराज नजर आए।
#WATCH | Opposition MPs continue to sloganeer in the Lok Sabha before the commencement of discussion on Operation Sindoor; House adjourned till 1300 hours
— ANI (@ANI) July 28, 2025
Speaker Om Birla says, "First, you ask for a debate on Operation Sindoor, then in the House, you come into the Well of the… pic.twitter.com/7paLyqzVtH
July 28, 12:09
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कब? दूसरी बार कार्यवाही टली
ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली चर्चा विपक्ष के हंगामे की वजह से एक बार फिर टल गई है। दो घंटे में दूसरी बार चर्चा टली है।
July 28, 11:34
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश में सहमति, संसद में सवाल उठेंगे, हम जवाब देंगे: सांसद राजीव प्रताप रूडी
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश में जो सहमति देखने को मिली, वह सराहनीय है। अब संसद चलेगी, सवाल उठेंगे, हम जवाब देने के लिए तैयार हैं।'
VIDEO | Monsoon Session: When asked about discussion on Operation Sindoor, BJP MP Rajiv Pratap Rudy (@RajivPratapRudy) says, "I want to say one thing to the Opposition, their support during Operation Sindoor was appreciable. Parliament Session has started, they want to pose some… pic.twitter.com/WDbVfR9Upn
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2025
July 28, 11:34
केंद्र बहस के लिए तैयार, विपक्ष करे सहयोग: जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद
JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में चर्चा होने पर कहा, 'अगर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) में यह सहमति बनती है और उसके बाद समय तय किया जाता है तो निसंदेह विपक्ष को अपनी रचनात्मकता का परिचय देना चाहिए। शोर-शराबा और कोहराम के बजाय, जब केंद्र सरकार बहस के लिए तैयार है तो जनता की गाढ़ी कमाई से संचालित होने वाले इस महत्वपूर्ण सत्र के दिन व्यर्थ ना जाएं, इसे सुनिश्चित करना भी विपक्ष की जिम्मेदारी होनी चाहिए।'
#WATCH | पटना, बिहार: JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में चर्चा होने पर कहा, "अगर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) में यह सहमति बनती है और उसके बाद समय तय किया जाता है तो निसंदेह विपक्ष को अपनी रचनात्मकता का परिचय देना चाहिए। शोर-शराबा और कोहराम के बजाय, जब… pic.twitter.com/nJWYjznGw6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2025
July 28, 11:26
डिंपल पर साजिद रशीदी ने दिया बयान, शांभवी चौधरी ने फटकारा
सपा सांसद डिंपल यादव पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, 'जिस तरीके से एक महिला सांसद को सांप्रदायिकता के आधार पर बदनाम किया गया। ये बिल्कुल गलत है। इसके खिलाफ हम आवाज उठा रहे हैं। पार्टी की कोई भी विचारधारा हो लेकिन महिलाओं को अपने सम्मान के लिए एकजुट रहना चाहिए। सबसे ज्यादा शर्म की बात है कि अखिलेश यादव ने अपनी राजनीति को बचाने के लिए अपनी पत्नी के लिए भी आवाज नहीं उठाई। सपा की पूरी की पूरी राजनीति तुष्टिकरण की है। अपने नेता के लिए आवाज उठाने पर अगर इनका वोटबैंक खराब होगा तो ये अपने नेता के लिए भी आवाज उठाने को तैयार नहीं है।'
July 28, 11:26
अस्तित्व बचाने की जंग लड़ रही कांग्रेस: बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी
बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने पी चिदंबरम के बयान पर कहा, 'ये लोग ऐसे बयान इसलिए देंगे क्योंकि यह उनकी प्रासंगिकता का सवाल है। मुझे नहीं लगता कि हमें उनके बयानों को ज़्यादा महत्व देना चाहिए।'
July 28, 11:26
CPI का संसद में एजेंडा क्या होगा?
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले सीपीआई सांसद पी संदोश कुमार ने सरकार पर सुरक्षा में चूक का आरोप लगाया। उन्होंने विदेश मंत्रालय ो नाकाम कहा। उन्होंने कहा, 'आज हम पहलगाम हमले, सरकारी सुरक्षा में चूक और सरकार की विफलता, खासकर विदेश मंत्रालय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पहलगाम हमले के बाद कुछ घटनाक्रम सामने आए हैं। हम इस चर्चा के जरिए सरकार की नाकामियों को उजागर करने की उम्मीद करते हैं।'
July 28, 11:12
दूध का दूध, पानी का पानी साफ हो, ऑपरेशन सिंदूर पर अवधेश प्रसाद
लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, 'जब संसद में इस मुद्दे पर चर्चा होगी, तब सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। यही सभी जानना चाहते हैं। जनता जानना चाहती है कि सरकार ने इस दिशा में क्या कदम उठाए हैं, कितने आतंकवादियों को मार गिराया गया है और शहीद परिवारों के लिए सरकार ने क्या किया है।'
July 28, 10:38
डिंपल यादव के समर्थन में NDA सांसदों की नारेजबाजी
ऑल इंडिया इमाम एसोससिएशन के अध्यक्ष मौलाना सजीद रशीदी ने समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर आपत्तिनजक बयान दिया है। एनडीए सांसदों ने उनके समर्थन में संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन किया है।
#WATCH | Delhi | NDA MPs hold a protest outside the Parliament against All India Imam Association (AIIA) President Moulana Sajid Rashidi's derogatory remark against Samajwadi Party MP Dimple Yadav during a television debate pic.twitter.com/hvknkItEBF
— ANI (@ANI) July 28, 2025
July 28, 10:38
पी चिदंबरम के बयान पर होगा हंगामा
बीजेपी पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बयान पर हंगामा कर सकती है। उन्होंने कहा है कि आतंकवादियों के पाकिस्तान से आने के कोई सबूत नहीं है। बीजेपी सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा, 'पूरी दुनिया जानती है कि वे कहां से आए थे। सभी दलों के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल दुनिया भर में गए और दुनिया को इसके बारे में बताया। पी चिदंबरम को ऐसे बयान देने से पहले सोचना चाहिए। जब पाकिस्तान दुनिया को सबूत दे रहा है तो हमें सबूत की क्या जरूरत है।'
July 28, 10:34
कांग्रेस नेता पूछेंगे कड़े सवाल: सांसद विजय वसंत
ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा होने पर कांग्रेस सांसद विजयकुमार उर्फ विजय वसंत ने कहा, 'आज सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होने वाली है और हमारे नेता बहुत सारे सवाल उठाएंगे जो लोगों के मन में हैं। सरकार को इसका जवाब देना होगा, और हमें उम्मीद है कि वे उचित जवाब देंगे। प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना होगा। हमारे विपक्ष के नेता सवाल उठाएंगे और हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री हमें जवाब देंगे क्योंकि लोग भी जानना चाहते हैं कि वास्तव में क्या हुआ था।'
July 28, 10:26
'जमीन खा गई या आतंकियों को आसमान निगल गया,' अखिलेश यादव ने पूछा सवाल
समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, 'सबसे पहले तो यह स्वीकार करना होगा कि ये दो अलग-अलग मुद्दे हैं। सबसे पहले, हम ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सशस्त्र बलों की बहादुरी और पराक्रम के लिए उन्हें बधाई देते हैं। अगर उन्हें मौका मिलता, तो वे पीओके पर भी कब्जा कर लेते। पहलगाम हमले से पहले एक और घटना हुई थी जिसके बारे में जनता को अभी तक जानकारी नहीं दी गई है। सवाल यह है कि भाजपा सरकार में बार-बार आतंकवादी घटनाएँ क्यों हो रही हैं? पहलगाम के आतंकवादी कहां गए? सरकार को जवाब देना चाहिए कि ये आतंकवादी कहां गए? जमीन खा गई या आसमान निगल गया।'
#WATCH | Over discussion on Operation Sindoor in Lok Sabha today, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says," Firstly, one has to accept that there are two separate issues. Firstly, we congratulate the Armed Forces for their bravery and valour during Operation Sindoor. If they had… pic.twitter.com/g963G0Jvrq
— ANI (@ANI) July 28, 2025
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap